/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png StreetBuzz पटना मे उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, देशी और विदेशी शराब के साथ छह को दबोचा Patna City
पटना मे उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, देशी और विदेशी शराब के साथ छह को दबोचा

पटना : उत्पाद बिभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हुए राजधानी पटना के तीन अलग अलग क्षेत्रो से तीन गाडियो को पकड़ा है। जिसमे देशी और अंग्रेजी शराब को लाया जा रहा था।

मामले में उत्पाद विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर ने बताया कि इन तीनो गाड़ियो को अलग अलग क्षेत्रो से पकड़ा गया है। जिसमे देश औऱ अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। जिसकी कीमत दस लाख से ऊपर है।  

वहीं इस मामले में छह लोगों की गिरफ्तारी की गई है। देशी औऱ अंग्रेजी शराब को मिलाकर करीब हज़ारों लीटर की बरामदगी हुई है।

पटनासिटी प्रॉपर्टी डीलर रंगदारी मामले में पुलिस ने दो अपराधियो को किया गिरफ्तार, अन्य अपराधियो की होगी जल्द गिरफ्तारी

पटनासिटी: प्रॉपर्टी डीलर संजय प्रकाश से अपराधियो द्वारा रंगदारी मांगने मामले में पुलिस ने दो लोगो को उठाया है।जिन दोनो अपराधियो की गिरफ्तारी रंगदारी मामले में हुई है बो पटनासिटी के ही रहनेवाले बताये जा रहे है।जिन दो लोगो की गिरफ्तारी हुई है उनका नाम क्रमशः रविन्द्र राय औऱ राजू कुमार है।

मामले में डीएसपी डॉक्टर गौरव कुमार ने बताया कि खाजेकलां के चौधरी गली के रहनेवाले संजय प्रकाश से अपराधियो के द्वारा 20 लाख की रंगदारी मांगी गई थी जिसमे दो लोगो की गिरफ्तारी फिलहाल की गई है।बाकी अन्य जो नामजद अभियुक्त है उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।फिलहाल गिरफ्तार दोनो अपराधियो का आपराधिक इतिहास भी रहा है।

पटनासिटी में जमीन कारोबारी से मांगी बीस लाख की रंगदारी,तीन दिनों का दिया समय नही देने पर हत्या कर देने की मिली धमकी।

पटनासिटी, पटनासिटी के चौधरी टोला के रहनेबाले संजय प्रकाश जो कि प्रॉपर्टी डीलर है उनसे अपराधियो ने बीस लाख की रंगदारी मांगी है जिसके बाद से पूरा परिवार खौफजदा है।जमीन कारोबारी संजय प्रकाश ने खाजेकलां थाना में उन अपराधियो के खिलाफ आवेदन दिया है

जिसमे उन्होने लिखा है कि बृहस्पतिवार को जब हम पूरे परिवार के साथ भोजन करने के लिए बैठे तो किसी ने घर के अंदर पत्थर फेका,जब उन्होंने घर के बाहर निकल कर देखा तब घर के बाहर दर्ज़नो लोग मौजूद थे और उनमें से कुछ लोगो के हाथ मे पिस्टल मौजूद था।जब नीचे आया तो अनिल यादव ने बोला कि तीन दिनों के अंदर बीस लाख रुपये दो बरना हत्या कर दी जाएगी।जब बहा पर मौजद लोगो ने हल्ला करना शुरू किया तो बे सभी अपराधी बहा से भाग निकले।

लेकिन भागते समय उनलोगों का बुलेट और मोटरसाइकिल छूट गया।पीड़ित संजय प्रकाश ने आवेदन में लिखा है कि रंगदारी मांगने वाले में से कुछ सजायाफ्ता भी रह चुका है औऱ जेल से छूट कर भी आये है।संजय प्रकाश ने पुलिस से इस मामले में जरूरी कारबाई की बात कही है।फिलहाल घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमे रंगदारी मानते लोग दिख रहे है।

हाई स्कूल में सिलेंडर लीक,मची अफरा तफरी,दीवार फांदकर स्कूल से बाहर भागे छात्राएं।

पटनासिटी, बड़ी खबर पटनासिटी से है जहां एक हाई स्कूल में मिड डे मील बनाते समय सिलेंडर लीक होने से सिलेंडर में आग लग गयी जिसके बाद स्कूल में भगदड़ मच गई औऱ छात्र छात्राएं जान बचाने के लिए स्कूल का दीवार फांदकर बाहर भागने लगे।पूरा मामला नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर स्थित राजकीय मध्य विद्यालय की है

जहां आज दोपहर 3 से 4 बजे के बीच स्कूल कैम्पस के ग्राऊंड फ्लोर पर गैस सिलेंडर लीक हो गया और सिलेंडर में आग लग गयी जिसके बाद मौजूद शिक्षक ने जुट के बोरे से उस सिलेंडर में लपेट कर आग पर

नियंत्रण तो पा लिया लेकिन सिलेंडर से गैस का रिसाव हो ही रहा था।जिस बक्त यह मामला प्रकाश में आया उस बक्त स्कूल में करीव 7 से 8 सौ बच्चे पढ़ाई कर रहे थे।इस स्कूल भवन में हाई स्कूल और मिडिल स्कूल दोनो चलता है।

सिलेंडर लीक होने से स्कूल के बच्चों में अफरा तफरी का माहौल हो गया ,किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत सभी स्कूल के दीवार को फांद कर कैम्पस के बाहर भागने लगे।स्कूल के मेन गेट का दरबाजा बंद होने के कारण कुछ बच्चे सिंगल दरबाजे बाले गेट से बाहर भागने लगे।

हलाकि की लीक किये हुए सिलेंडर को बड़े ही बहादुरी के साथ स्कूल के एक शिक्षक और एक छात्र के द्वारा उसे स्कूल के बाहर खाली पड़े जमीन में ले जाकर रख दिया जिसके बाद स्कूल में मौजूद बच्चो ने राहत की सांस ली।सबसे बड़ी बात यह है की स्कूल का मेन गेट हमेशा बंद क्यो रखा जाता है।

आलम यह था कि स्कूल के मेन गेट बंद रहने से बहुत सारे बच्चे शिक्षक शिक्षिकाएं स्कूल कैम्पस में ही फसे रह गए।

अगर किसी तरह सिलेंडर विस्फोट हो जाती तो कोई भी बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

चार दिनों से लापता युवक का मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

पटना : राजधानी पटना के पटना सिटी इलाके से पिछले चार दिनों से लापता युवक देवा का शव मिल गया है। देवा का डेड बॉडी कुम्हरार रेलवे लाइन के पास नहर के पास मिला है। देवा का शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया है। 

दरअसल मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के रहनेवाले देवा कुमार पिछले चार दिनों से लापता था। जिसका मामला मेहंदीगंज थाना में दर्ज कराया गया था और आज उसका डेड बॉडी मिला है। परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि अगर पुलिस गम्भीरता के साथ अगर देवा को खोजती तो मिल जाता।

परिजनों ने देवा का शव मिलने के बाद देवा के दोस्त पर हत्या की आशंका जाहिर की है। फिलहाल पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वही मेहंदीगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि शव काफी फुला हुआ है। फिलहाल उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है ।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पस्ट होगा कि देवा की मौत कैसे हुई है।

पटना में मामा ने भांजे की चाकू से गोदकर की हत्या, आपसी विवाद मे घटना को दिया अंजाम

पटना : राजधानी पटना के पटनासिटी इलाके से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां बीती रात एक बार फिर से हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। हत्या की यह वारदात पटनासिटी के खाजेकलां में हुई है। जहां मामा ने अपने भांजे की चाकू से गोदकर हत्या कर दी है।

घटना खाजेकलां थाना क्षेत्र के घसियारी गली का है। जहां गुड्डू कुमार नामक एक शख्स ने छोटू नाम के एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दिया और फिर मौके से फरार हो गया हैं। आरोपित गुड्डू और मृतक छोटू दोनो आपस मे मामा और भांजा लगते है।

घटना के बाद छोटू को घायल अवस्था में एनएमसीएच इलाज़ के लिए ले जाया गया। जहां उसकी मौत अस्पताल परिसर में ही हो गई।घटना की सूचना थाना को दिया गया जिसके बाद मौके बारदात पर पुलिस पहुँच मामले की जांच में लग गयी है।

खाजेकलां थानाध्यक्ष प्रभात रंजन ने बताया कि छोटू नामक युवक को चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गयी हैं। छोटू के मामा गुड्डू कुमार ने आपसी विवाद में घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद से मामा फरार हो गया है। फिलहाल हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

बहन संग पेड़ो को राखी बांधकर पाटलिपुत्र परिषद सदस्यों ने बहन के साथ-साथ पेड़ों की रक्षा का लिया संकल्प

पटना : प्रकृति को बचाना है तो पेड़ को काटने से बचना होगा> पेड़ों की रक्षा करके ही हम पर्यावरण को सुरक्षित रख सकते हैं। बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस के अवसर पर पाटलिपुत्र परिषद की ओर से गांधी सरोवर परिसर में लगे वृक्षों को परिषद के सदस्यों ने राखी बांधकर बचाने का संकल्प लिया। 

पाटलिपुत्र परिषद के महासचिव संजीव कुमार यादव ने कहा कि हम भाई सब राखी बँधवाकर बहन की रक्षा का संकल्प लेते हैं , इसी तर्ज पर रक्षाबंधन के दिन पेड़ों को भी राखी बांधकर आज बचाने का संकल्प लिया।

कहा कि 2012 बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस से ही पाटलिपुत्र परिषद द्वारा मनाने की परंपरा रही है इस मौके पर सदस्यों पौधारोपण एवं रक्षा सूत्र के साथ पेड़ बचाने के लिए बचनबद्ध है। विगत वर्षों जो पौधारोपण किया गया था आज बड़े-बड़े पेड़ बन चुके हैं।

इस मौके पर पाटलिपुत्र परिषद अध्यक्ष डॉक्टर टीपी गोलवारा, पूर्व अध्यक्ष शिवप्रसाद मोदी ,गौ मानव सेवा संस्थान के संस्थापक आचार्य विवेक द्विवेदी ,बलराम माधुरी ,विनय प्रसाद सरदार त्रिलोक सिंह, मो नैयर इकबाल सहित अनेकों लोगों ने पेड़ों पर रक्षा सूत्र बांधा।

पटना के कंगन घाट स्थित जेपी सेतु से युवक ने लगाई गंगा में छलांग, एसडीआरएफ की टीम खोजबीन में जुटी

पटना : राजधानी पटना के कंगन घाट स्थित जेपी सेतु से युवक ने गंगा में छलांग लगा दी। जिसके बाद मौके अफरा-तफरी मच गई। 

मौके पर मौजूद लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस औऱ एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुँच गयी है। 

फिलहाल एसडीआरएफ टीम डूबे हुए युवक की खोजबीन मे लगी है।

पटना के बेयर हाउस में डकैती,गार्ड को बंधक बनाकर अपराधी ले भागे कीमती पार्ट्स

पटना : राजधानी पटना मे अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो गए है। उन्हें पूलिस और कानून का कोई भय नही रह गया है। हत्या और लूट जैसी वारदात को अंजाम देकर आराम से चलते बन रहे है।

ताजा मामला बायपास थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां मर्चा मरची रोड के स्थित जीटीएल बेयर हाउस के गोदाम में बीती रात 8 से 10 अपराधियो ने डकैती की घटना को अंजाम दिया है।

डकैतों ने बीती रात बेयर हाउस के गोदाम के घुसे और पहले से मौजूद दो गार्ड को बंधक बनाकर बेयर हाउस से कीमती समान ले भागे।

इस सम्बंध में बायपास थानाध्यक्ष ने बताया कि बीती रात एक बेयर हाउस में 8 से 10 अपराधियो ने गार्ड को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया है।साथ सीसीटीवी के dvr को भी ले भागे है।

मौके पर एफएसएल और डॉग स्कॉयड की टीम को भी बुलाया गया है।गोदाम से ताम्बे के तार ,बैटरी जैसे अन्य सामग्री सभी अपराधी ले भागे है।

फिलहाल गायब हुए समान की कीमत मिलान के बाद ही स्पस्ट हो पाएगा।

पटना बेखौफ अपराधियों का तांडव, दिनदहाड़े एक व्यक्ति को गोलियों भूना

पटना : राजधानी पटना एकबार फिर आज सुबह-सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा।आज सुबह करीव 9 बजे पटनासिटी के महेंद्रू में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी और घटना को अंजाम देकर बड़े ही आराम से अपराधी फरार हो गए।

मामला सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के महेंद्रू के पास की है। जहां रानीघाट के पास शंकर वर्मा नामक व्यक्ति को अपराधियो ने बैक टू बैक चार से पांच गोली उसके शरीर मे दाग दिया। जिसके बाद व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। 

अपराधियो की संख्या 4 से 5 बताई जा रही। जिन्होंने हत्या की इस घटना को अंजाम दिया है।

घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को मिली वैसे ही पुलिस मौके वारदात पर पहुँच मामले की जांच में लग गयी है।घटना की गम्भीरता को देखते हुए क़ई थानों की पुलिस को बुला लिया गया है।

फिलहाल इस घटना के बारे में ए एस पी सरथ आर एस ने बताया कि चार से पांच अपराधियो ने घटना को अंजाम दिया है।मृतक की पहचान शंकर वर्मा के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया की शंकर वर्मा आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति था जिसपर 18 मामले दर्ज थे। अकेले सुल्तानगंज थाना में ही 12 मामले दर्ज थे। इसी तरह पीरबहोर थाना ,गांधी मैदान थाना ,कंकड़बाग थाना इन सभी थानों में भी मामले दर्ज थे।

शंकर वर्मा क़ई बार जेल भी जा चुका था। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है।फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जाँच कर रही है।