इलाज के नाम पर मरीजों की जेब पर डाका डाल रहे झोलाछाप डॉक्टर
शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) मलेरिया व सामान्य बुखार में इलाज के नाम पर गरीब मरीजों की जेब पर डाका डाल रहे है झोलाछाप डॉक्टर व मेडिकल स्टोर संचालक एक इजेक्शन पर लिया जा रहा चार सौ रूपया मुनाफा |सकरन क्षेत्र में इस समय मलेरिया बुखार ने अपने पैर पसार रखे है क्षेत्र में इस बुखार से सैकडों लोग पीडित है जो अपना इलाज इलाके के झोलाछाप डाक्टरों से करा रहे है क्षेत्र का हर डाक्टर मलेरिया या सामान्य बुखार में आरटिस-120 इंजेक्शन हर मरीज को दिन में दो बार लगाता है इस इंजेक्शन के डिब्बे पर एमआरपी 476-50 पड़ी है जो मेडिकल स्टोरों पर एमआरपी की दर से ही मरीजों को दिया जाता है ।
यही इंजेक्शन अगर कोई डॉक्टर मंगवाता है तो मेडिकल संचालक उसे केवल 50 से 60 रूपये में ही दे देते है एक मेडिकल स्टोर संचालक ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कस्बे के अधिकतर डॉक्टर यही इजेक्शन मरीजों को बुखार में देते है 32 रूपये की कीमत का पडने वाला यह इंजेक्शन डॉक्टरों को 50 से 60 रूपये में दे दिया जाता है जब कि मरीज के पर्चे पर यही इंजेक्शन प्रिंट रेट पर बेंचा जा रहा है उसके बाद पर्चा लिखने वाले डॉक्टर का कमीशन मेडिकल स्टोर संचालकों द्वारा पहुंचा दिया जाता है।
अगर किसी मरीज को दिन में केवल दो ही बार यह इंजेक्शन लगाया जाता है तो एक मरीज से ही डॉक्टर आठ सौ रूपये कमा लेता है जब कि इस समय हर डॉक्टर 50 से ऊपर लोगों का प्रतिदिन इलाज करते है इस तरह से डॉक्टर व मेडिकल स्टोर संचालक मरीजों की जिंदगी से खिलवाड के साथ साथ उनकी जेबों पर डाका डाल रहे है | ग्रामीण जितेन्द्र,वीरेन्द्र,प्रदीप आदि ने इसकी शिकायत सीएचसी अधीक्षक से की है |
सीएचसी अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार सचान ने बताया शिकायत मिली है मामले की जांच करायी जायेगी |
Aug 25 2024, 17:34