*महिला पंचायत सहायक को परेशान किये जाने की शिकायत पर नाराज हुए विधायक, सख्त कार्यवाही करने के दिये निर्देश*
सीतापुर- इमलिया सुल्तानपुर थाना इलाके के ग्राम पंचायत रोजहा में तैनात महिला पंचायत सहायक को शोहदों व कथित पत्रकारों द्वारा वीडियो बनाकर परेशान किया जा रहा है। यह शिकायत ऐलिया ब्लाक की ब्लाक प्रमुख के प्रतिनिधि संजय सिंह ने समाधान दिवस में इमलिया सुल्तानपुर थाने में फरियादियों की शिकायत सुन रहे महोली विधायक शशांक त्रिवेदी से मौखिक रूप में की। जिसके बाद विधायक ने नाराज होते हुए थानाध्यक्ष दयाशंकर मित्रा को मामले की जांच कर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
ज्ञात हो कि थाना इमलिया सुल्तानपुर में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस पर पहुंचे विधायक महोली शशांक त्रिवेदी ने फरियादियों की शिकायतें सुनी व उनके अविलंब निस्तारण की बात कही। समाधान दिवस में मौजूद ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संजय सिंह ने विधायक महोली व थानाध्यक्ष के सामने मौखिक रूप से रोजहा ग्राम पंचायत में तैनात महिला पंचायत कर्मी की फरियाद रखते हुये कहा कि ग्राम सभा में आये दिन उसी ग्राम सभा के दो शोहदे कथित पत्रकारों को बुलाकर महिला कर्मी का वीडियो बनाया जाता है व रास्ते में बाइक लगाकर तरह तरह की छींटाकशी की जाती है। जिस पर विधायक महोली ने त्वरित कार्रवाई करने की बात कही। थानाध्यक्ष ने जांच करके उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। महिला कर्मी ने बताया कि शोहदों द्वारा दो वर्ष पूर्व छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया था। जिन पर मुकदमा भी पंजीकृत है। समाधान दिवस में कुल आठ शिकायतें आयीं। जिनमे राजस्व की तीन शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया है। दो पुलिस विभाग की शिकायतें आयीं जिन पर थानाध्यक्ष इमलिया सुल्तानपुर दयाशंकर ने बताया कि मामले की जांच करके समाधान किया जायेगा। इस मौके पर लेखपाल व अन्य कर्मी मौजूद रहे।
Aug 24 2024, 19:33