सकरन में बुखार से दो मौते और,संख्या पहुंची आधा दर्जन
शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) सकरन में बुखार से शुक्रवार को दो मौते और हो गयीं एक सप्ताह पूर्व कस्बे में जहां चार मौते हो चुकी है वही सौ से ऊपर लोग जाडा बुखार से पीडित है जिनका इलाज क्षेत्र के झोलाछाप डॉक्टरों के यहां चल रहा है सूचना के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव नही आयी ग्रामीणों ने चल रही महामारी की शिकायत मुख्यमत्री पोर्टल पर की है |
विकास खंड की ग्राम पंचायत सकरन निवासी राम बचान (70) को गुरूवार की साम को बुखार आया था उसके बाद दवा खाकर वह लेट गये रात कराब 11 बजे उनकी मौत हो गयी इसी ग्राम पंचायत के मजरा मिश्रपुर निवासी साबित्री (35) की गुरूवार रात बुखार से मौत हो गयी इससे पहले मिश्रपुर निवासी सोनम(18) सकरन निवासी रूंजी (55) रिषिनाथ अवस्थी (60) भगवानदीन (55) की मौते विगत एक सप्ताह के भीतर हो चुकी है तथा सौ से ऊपर लोग बीमार है ग्राम पंचायत के मजरा लालूपुरवा में सौरभ(18) अमित (22) इन्द्रसेन (30) बंशी (40) चावली (12) शिवा (8) प्रताप (45) लक्षमण (45) रामदेवी (40) राजकुमार (35) रामखेलावन (43) अजीत (25) मोहिनी (15) रोहिणी (13) राधिका (50) रामस्वरूप (55) रहीसपाल (35) प्रांजुल (14) बबलू (32)अमित (22) रामदेवी (55) बैजंती (30) व सकरन में
देशराज (45) नीरज (18) किसान (11) सर्मीला (20) उर्मिला (14) गायत्री (40) रवि (13)
श्यामसुंदर (55) रामकली (55) रामरानी (60) श्यामा देवी (40) टेकई (35) मिथुन (10) छोटू (6) शान्ती (30) सोनी (20) छोटेलाल(50) गयाप्रसाद (55) रिंकू (22) श्रीकेशन (45) धर्मेन्द्र (25) श्रवण (22) अजयपाल (40) आशीष (15) परमेश्वर (45) उमेश (18) मुकेश (22) सुरेश (12) कमलादेवी (35) रामवती (55) समेत सौ से ऊपर लोग बीमारी से ग्रसित है इसके अलावा ग्राम पंचायत के मजरा मिश्रपुर,गयादीनपुरवा,गुलरबोझा में पच्चास से ऊपर लोग बीमार है जो अपना इलाज मजबूरन क्षेत्र के झोलाछाप डॉक्टरों से करा रहे हैं।
साधन सम्पन्न लोग तो अपना इलाज बाहर प्राइवेट अस्पतालों में करवा लेते है मगर गरीब तबके के लोग पैसों के अभाव में चाहकर भी बाहर नही दिखा पाते
ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना के बाद भी स्वास्थ्य विभाग ने न तो ग्राम पंचायत में बुखार से पीडित लोगों को दवाइयों का बितरण किया और न ही विभाग द्वारा कीटनाशक का छिडकाव कराया गया मच्छरों से बचाव के लिए ग्राम पंचायत से भी फागिंग नही करायी गयी है मच्छरों के प्रकोप से बीमारियों में लगातार बढोत्तरी हो रही है ग्रामीण राजकुमार राजपूत ने शुक्रवार को इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की है |
सीएचसी अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार सचान ने बचाया कि सूचना मिलने पर प्रभावित गांवों को टीम भेज कर दवाइयों का बितरण करवाया जा रहा है |
Aug 24 2024, 17:26