सकरन में बुखार से आज फिर हुयी दो मौतें
शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) सकरन के दो गांवों में बुधवार को फिर बुखार से दो मौते हो गयी वहीं सैकडों लोग इस महामारी से पीडित है पिछले तीन दिन में इलाके में छह मौते हो चुकी है े विभाग द्वारा बितरित की जाने वाली दवाएं ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रही है ।
विकास खंड की ग्राम पंचायत सकरन के मजरा लालूपुरवा निवासी सुकई (52) व प्यारापुर निवासी रजनी (55) को मंगलवार की सुबह जाडा बुखार आया था दोनो का इलाज क्षेत्र के प्राइवेट डाक्टरों के यहां चल रहा था देर रात दोनो की मौत हो गयी इससे दो दिन पूर्व भी इन्ही ग्राम पंचायतों के मिश्रपुर निवासी सोनम(18) बरियारी निवासी सुनील(50) बृजेश (35) सकरन निवासी रूंजी (55) की भी बुखार से मौतें हो चुकी है तथा प्रभावित गांवों में सौ से ऊपर लोग बीमार चल रहे है जिनका इलाज क्षेत्र के प्राइवेट डॉक्टरों के यहां चल रहा है ।
क्षेत्र में महामारी का कारण गांवों में गंदगी व जलभराव है गंदगी से गांवों में मच्छरों की भरमार है इसकी रोकथाम के लिए ग्राम पंचायत व स्वास्थ्य विभाग द्वारा कीटनाशक दवाओं का छिडकाव नही कराया गया है बीमारी से ग्रसित गांवों में स्वास्थ विभाग द्वारा बितरित की जाने वाले दवाएं ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रही है अगर समय रहते विभाग द्वारा इन बीमारियों से बचने का कोई ठोस उपाय नही किया गया तो आने वाले समय में क्षेत्र की स्थित और भी भयावाह हो सकती है ।
सीएचसी अधीक्षक अनिल कुमार सचान ने बताया कि क्षेत्र में इस समय मलेरिया फीवर चल रहा है दवाइयों का बितरण व कीटनाशक का छिडकाव कराया जा रहा है ।
Aug 23 2024, 13:12