पत्नी को विदा कराने गये युवक को ससुरालियों ने पीटा
![]()
शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) पत्नी को विदा कराने गये युवक को उसके ससुराल वालों ने लाठी डंडों से पीटा युवक की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |
सकरन थाना के दुघरिया गांव निवासी मुबारक अपने भाई रियाज व चाचा मोबीन के साथ मंगलवार को अपनी पत्नी किस्मतुन को विदा कराने अपनी ससुराल झौव्वापुरवा मजरा मुर्थना थाना सकरन गया हुआ था विदाई के दौरान दोनो पक्षों में विवाद होने लगा।
विवाद बढने पर मुबारक के ससुराल वाले लाठी डंडा निकाल लाए और मुबारक की पिटाई शुरू कर दी बचाने आये मुबारक के भाई रियाज व चाचा मोबीन को भी मारा पीटा चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बीच बचाव कर मामला शान्त कराया मारपीट में मुबारक गम्भीर रूप से घायल हो गया मुबारक ने गुफरान,आशिक अली,सलमान,किस्मतुन के बिरूद्ध थाने पर तहरीर दी है पुलिस ने चारों लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर घायल मुबारक को इलाज के लिए सीएचसी सांडा भेज दिया है |
एसओ कृष्ण कुमार ने बताया मामले में चार लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |






Aug 21 2024, 19:03
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.3k