चार मौतों के बाद जागा स्वास्थ महकमा वितरित की दवाएं
शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) चार मौतों के बाद चेता स्वास्थ विभाग गांवों में बुखार से पीडितों की जांच कर बितरित की दवाएं |
सकरन क्षेत्र के प्यारापुर व सकरन ग्राम पंचायतों में बीते दो दिन में बुखार से चार लोगों की मौत हो गयी थी तथा सौ से ऊपर लोग जाडा बुखार से पीडित थे जिनका इलाज क्षेत्र के झोलाछाप डाक्टरों के यहां चल रहा था क्षेत्र में चल रही बीमारी की खबर को समाचार पत्रों ने प्रमुखता के साथ छापा था ।
खबर प्रकाशन के बाद हरकत में आये स्वास्थ महकमें ने प्रभावित गांव में टीम भेजी टीम ने बरियारी में मृतक सुनील के घर के सदस्यों तथा मिश्रपुर में मृतक सोनम के घर के सदस्यों के साथ गांव में बुखार से पीडत लोगों की जांच कर दवाएं बितरित की इस दौरान टीम ने दोनो गांवों में 150 लोगों को दवाई बितरित की तथा मलेरिया व डेंगू सम्भावित मरीजों को जांच के लिए सीएचसी सांडा बुलाया मलेरिया से बचाव हेतु प्रभावित गांव मेंं कीटनाशक का छिडकाव कराया गया।
इस दौरान डॉक्टर आदिअंत वर्मा,एलटी अशोक कुमार फार्मासिस्ट आशाबहू आदि मौजूद थे सीएचसी अधीक्षक अनिल कुमार सचान ने बचाया कि प्रभावित गांवो को लगातार टीमें भेज कर दवाओं का बितरण कराया जा रहा है |
Aug 21 2024, 18:23