बाबा कीनाराम धाम जाने वाले मार्ग पर जमा पानी,राहगीरों को हो रही परेशानी
श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली /चहनियां,विकास खंड के
रामगढ़ के बरियां गांव में मार्ग पर जलजमाव है । जबकि 1 से 3 सितंबर को पड़ने वाले कीनाराम महोत्सव में इस मार्ग से गाजीपुर जनपद सहित दर्जनों गांव के लोग दर्शन पूजन करने जाते है । ग्रामीणो द्वारा शिकायत के बाद भी न बनने पर लोगो मे आकोश ब्याप्त है ।
क्षेत्र के रामगढ़ गांव सभा के बरियां गांव से बाबा कीनाराम मठकी दुरी करीब 400 मीटर है । गांव में मार्ग पर करीब सौ मीटर तक जलजमाव से कीचड़ हो गया है । यहां पानी की निकासी न होने के कारण हमेशा जलजमाव रहता है।इसी कीचड़भरे रास्ते से होकर ग्रामीण आने जाने को मजबूर है ।
वहीं बाबा कीनाराम जी के जन्मोत्सव में लाखों की भीड़ होती है। इस मार्ग से गाजीपुर जिले से आने वाले दर्शनार्थी मारूफपुर, नैढी,सढान,बरियां होते हुए बाबा किनाराम धाम दर्शन करने जाते हैं। आये दिन लोग इसमे गिरकर घायल हो रहे है । फिर भी प्रधान से लेकर जनप्रतिनिधि चुप्पी साधे हुए है। ग्रामीणों का कहना है कि यहां 1 से 3 सितंबर बाबा कीनाराम का जन्मोत्सव समारोह है । जहां लाखो की संख्या में ग्रामीण आते है । विगत कई महीनों से यहां जलजमाव रहता है ।
बरसात के दिनों में और परेशानी बढ़ जाती है । नाबदान का पानी यहां आकर रुक जाता है । जिससे कीचड़ हो जाता है । प्रधान से लेकर जनप्रतिनियो से शिकायत किया गया फिर भी सुनवाई नही हो रही है । ग्रामीणों ने उच्चाधिकारीयों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस समस्या से निजात दिलाये जाने की मांग किया है ।
Aug 21 2024, 15:37