आगामी 31 दिसंबर तक अपने-अपने विद्यालयों को निपुण बनाने का संकल्प लिया
![]()
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। निपुण भारत मिशन को सफल बनाने तथा माह दिसम्बर तक समस्त विधालयों को निपुण लक्ष्य प्राप्त कराने के उद्देश्य से प्राथमिक विद्यालय शादीपुर नवीन में मंगलवार को न्याय पंचायत स्तरीय मासिक कार्यशाला एवं समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें संकुल जीतामऊ के अन्तर्गत आने वाली समस्त विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित हुए। बैठक में विभिन्न शैक्षिक मुद्दों पर चर्चा करते हुए संकुल शिक्षकों ने प्रस्तुति दी और आगामी 31 दिसंबर तक अपने-अपने विद्यालयों को निपुण बनाने का संकल्प लिया।
संकुल शिक्षक अनवर अली ने उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि, सभी शिक्षक अपने विद्यालयों को तय समय सीमा में निपुण बनाने के लिए पूरी क्षमता और लगन से कार्य करें, मासिक संकुल शिक्षक की कार्यशाला और बैठकों में जो भी शैक्षिक गतिविधियों एवं रणनीतियों की जानकारी दी जाती है उसे कक्षा शिक्षण में व्यवहार में लाएं जिससे न सिर्फ कक्षा शिक्षण रोचक और आकर्षक होगा बल्कि बच्चों को लर्निंग आउटकम तथा दक्षताएं प्राप्त करने में भी आसानी होगी। संकुल शिक्षक राजेश वर्मा ने निपुण एप पर छात्रों की शैक्षिक क्षमता के आकलन करने की जानकारी दी तथा लर्निंग गैप को कम करने के लिए रिमीडियल टीचिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। संकुल शिक्षक जुबेर वारिस ने शिक्षक डायरी का महत्व एवं साप्ताहिक कार्य-योजना निर्माण की बारीकियों के बारे में चर्चा की।
शिक्षक रामचन्द्र वर्मा ने समुदायिक सहभागिता को प्रभावी बनाने एवं छात्रों से आत्मीय संबंध स्थापित करने के लिए विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया। शिक्षक मोहम्मद आमिर ने शिक्षण अधिगम सामग्री के महत्व और उसके प्रयोग के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर शिक्षक मीना सिंह,ममता वर्मा,आलोक कुमार,ज्ञानेंद्र मिश्रा,कमलेश कुमार वर्मा, प्रीती वर्मा,अमित कुमार,वीरेंद्र कुमार भार्गव आदि ने भी अपने विचार और अनुभव प्रस्तुत किए।









Aug 20 2024, 18:01
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.2k