संदिग्ध बुखार से दो दिन में चार लोगों की मौत
शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) क्षेत्र में बुखार से दो दिन में दो गांवों में चार लोगों की मौत हो गयी वहीं ग्राम पंचायतों में 100 से ऊपर लोग बीमार चल रहे है सूचना के बाद भी विभाग द्वारा न तो गांवों में कीटनाशक का छिडकाव किया गया और न ही प्रभावित लोगों को दवाइयां वितिरित की गयीं|
विकास खंड की ग्राम पंचायत प्यारापुर के मजरा बरियारी गांव निवासी सुनील (50) पुत्र कन्हैया लाल की बुखार से रविवार को मौत हो गयी थी वहीं इसी गांव निवासी बृजेश (35) पुत्र मिश्रीलाल को सोवार को तेज बुखार आया परिजन उसे लखनऊ मेडिकल कालेज लेकर गये जहां मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी ग्राम पंचायत सकरन के मजरा मिश्रपुर निवासी सोनम (18) पुत्री सत्रोहन लाल की सोमवार सुबह मौत हो गयी।
सकरन निवासी रूंजी चक्रवर्ती (55) की सोमवार की रात मौत हो गयी इसके अलावा सकरन के मजरा लालूपुरवा में
बबलू (40) शिवा (14) चावली (12) हिरन (55) रामखेलावन (45) संतराम(60) इन्द्रसेन(40) बनवारी (60) रमेश (40) गोपाल जी (8)
दयाराम(44) ग्राम पंचायत प्यारापुर के मजरा शुक्लनपुरवा में अशोक कुमारी (35) धीरू (20) कोमल (22) अनिल (40) सुरेश प्रसाद(60) जगदीश प्रसाद (50) के अलावा ग्राम पंचायत सकरन व इसके मजरा
गुलरबोझा,गयादीनपुरवा,लालूपुरवा, मिश्रपुर व ग्राम पंचायत प्यारापुर के मजरा पंचापुरवा,लालूपुर,शुक्लनपुरवा,बरियारी,फार्मपुरवा आदि मे 100 से ऊपर लोग जाडा बुखार आदि बीमारियों से पीडित है स्वास्थ केन्द्र पर डॉक्टरों की तैनाती न होने के चलते सभी अपना इलाज क्षेत्र के झोलाछाप डॉक्टरों से करा रहे है ग्रामीणों द्वारा बीमारी की सूचना स्वास्थ विभाग को दी गयी है ।
उसके बाद भी विभाग द्वारा न तो दवाइयों का बितरण किया गया और न ही बीमारी की रोकथाम के लिए कीटनाशक दवाओं का छिडकाव कराया गया |
सीएचसी प्रभारी अनिल कुमार सचान ने बताया सूचना मिली है प्रभावित गांवों में कैम्प लगा कर दवाइयों का बितरण कराया जायेगा |
Aug 20 2024, 15:21