मरीजों की जिंदगी से खिलवाड कर रहा बाला जी पैथोलॉजी
शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) मरीजों को भ्रामक जांच रिपोर्ट दे रहा बाला जी पैथालॉजी व मेडिकल सेंटर क्षेत्र के प्राइवेट डाक्टरों की कमीशन बाजी से चलते किया जा रहा लोगों की जिंदगी से खिलवाड सीएचसी अधीक्षक की सरपरस्ती में संचालित है लैब |
विकास खंड सकरन के सांडा में सीएचसी के समीप संचालित बाला जी पैथालॉजी एवं मेडिकल सेंटर में मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड किया जा रहा है लैब का संचालन बगैर एलटी के किया जाता है।
क्षेत्र के सैंकडों प्राइवेट डाक्टर ब्लड सम्बंधी जांचे इसी लैब को लिखते है लैब पर तैनात लडके डाक्टरों के क्लीनिकों पर जाकर मरीजों का ब्लड सैंपल निकाल कर जांच रिपोर्ट एक घंटे के भीतर उपलब्ध करा देते है सूत्रों से पता चला है कि इन जांचों में 50 से 60 प्रतिशत कमीशन जांच लिखने वाले डाक्टरों का होता है जो लैब संचालक द्वारा दिया जाता है इसी कमीशन के चक्कर में लैब से मरीजों को झूठी व भ्रामक जॉच रिपोर्टें दी जाती है सीएचसी अधीक्षक के संरक्षण में संचालित लैब में जांच के नाम पर मरीजों के साथ लूट खसोट की जा रही है 10 अगस्त को क्षेत्र के मडोर गांव निवासी राकेश का ब्लड सैंपल जांच के लिए लैब गया था।
जिसमें जांच रिपोर्ट में उसका प्लेटलेस्ट एकाउंट 42 हजार था संदेह होने पर उसी दिन राकेश ने बिसवां में अपनी जांच करायी जहां प्लेटलेस्ट 1 लाख 60 हजार निकला महाराजनगर निवासी दीपक ने 12 अगस्त को अपनीं इसी लैब से जांच करायी थी तो उसकी रिपोर्ट में प्लेटलेस्ट 32 हजार तथा मलेरिया पॉजिटिव निकला था शक होने पर उसने लखीमपुर की एक लैब में दूसरे दिन जांच करायी तो मलेरिया निगेटिव था और प्लेटलेस्ट 1लाख 88 हजार था सकरन निवासी नसीम ने 14 अगस्त को एक निजी चिकित्सक के कहने पर अपनी जांच करायी थी जांच रिपोर्ट में बाला जी पैथोलॉजी द्वारा 70 हजार प्लेटलेस्ट व टाइफाइड पॉजिटिव बताया था।
उसी दिन बिसवां की एक लैब में जांच कराने पर प्लेटलेस्ट दो लाख निकले केवल टाइफाइड पॉजिटिव ही आया सीएचसी के चिकित्सक भी मरीजों को इसी लैब पर जांच के लिए लिखते है तथा सारी दवाएं भी बाला जी मेडिकल पर लिखी जाती है सीएचसी के करीब संचालित इस लैब द्वारा इस तरह की भ्रामक रिपोर्टे देने की शिकायत लोगों ने सीएमओ से की है ।
सीएचसी अधीक्षक अनिल कुमार सचान ने बताया कि क्षेत्र में संचालित सभी पैथोलॉजी के रजिस्ट्रेशन दिखवाने के लिए संचालकों को नोटिस दी गयी है |
सकरन (सीतापुर) सकरन में बगैर लाइसेंस व एलटी के संचालित है पैथालॉजी सेंटर
कस्बा सकरन में बिसवां मोड के पास ममता पैथोलॉजी सेंटर बगैर लाइसेंस के संचालित किया जा रहा है इस सेंटर पर ब्लड सम्बंधी सभी जांचे की जाती है बगैर लैब टेक्नीशियन के संचालिय इल लैब पर जांच के नाम पर मरीजों की जिंदगी से खिलवाड किया जा रहा है ।
क्षेत्रीय लोगों ने फर्जी तरीके से संचालित इस लैब को बंद करवा कर संचालक के बिरूद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
Aug 20 2024, 15:02