अंबेडकरनगर पहुंचे सीएम योगी ने बांटे नियुक्ति पत्र,सियासत से लेकर कानून व्यवस्था तक की उठाई बात,बताया विकास का रोड मैप
अंबेडकर नगर।
कटहरी विधानसभा में स्थित देव इंद्रावती महाविद्यालय में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित वृहद ऋण और रोजगार मिले के उद्घाटन में पहुंचकर सीएम योगी ने 2500 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे।साथ ही विभिन्न योजनाओं के पात्रों को ऋण और विद्यार्थियों को टैबलेट वितरण भी किया गया।सीएम योगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जो अम्बेडकरनगर आज से 7 वर्ष पहले माफिया और अपराधियों के कारण अपनी पहचान समाप्त कर रहा था, आज वहां नए उद्योग आ रहे हैं।
युवाओं के भविष्य के साथ किसी को भी खिलवाड़ करने की छूट नहीं दी जाएगी।अगर कोई खिलवाड़ करेगा तो उसकी पूरी संपत्ति जब्त करवाकर गरीबों में बांट दी जायेगी। रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों और बेटियों को 24 घंटे के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में फ्री सेवा की सुविधा हम लोग उपलब्ध करवाने जा रहे हैं।अपने साथ परिवार के किसी एक सदस्य को भी लेकर जा सकती हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस में 60 हजार से अधिक नौजवानों को भर्ती करने की परीक्षा होने जा रही है। इसमें 20 फीसदी बेटियों को भर्ती करेंगे, ताकि वे सड़कों पर शोहदों का ठीक से उपचार कर सकें। उन्होंने जिले में स्टेडियम बनाने के लिए स्वीकृति दी।
कटहरी विधानसभा में होने वाले उप चुनाव को लेकर सीएम का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है।इस दौरान केबिनेट मंत्री संजय निषाद, स्वतंत्र देव सिंह ,राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल,राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद यादव,विधान परिषद सदस्य और पूर्व सांसद डॉ हरिओम पांडे, डीएम अविनाश सिंह, एसपी ,भाजपा जिलाध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी,पूर्व जिलाध्यक्ष गण,पूर्व विधायक गण समेत मौजूद रहे।
Aug 20 2024, 14:42