सैनिक का शहादत दिवस मनाया गया,किया पौधरोपण
चंदौली / चहनियां, क्षेत्र के ग्राम सभा हसनपुर निवासी भारत के बीर सपूत सैनिक शहीद हरिद्वार यादव का शहादत दिवस मनाया गया । जिसमे क्षेत्र के सैकड़ो लोग इनकी याद में हसनपुर से तिरंगा यात्रा निकाला गया । वही पौधरोपण करके एक सभा का आयोजन किया गया ।
चहनियाँ विकास खंड के ग्राम सभा हसनपुर के रहने वाले हरिद्वार यादव की 19 अगस्त 2021 को मृत्यु हो गयी थी । उनकी नियुक्ति 1995 में हुई । ट्रेनिंग जबलपुर के सिग्नल कोर में हुई । 19 अगस्त 1995 के हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में हुई । उनके याद में उनके भाई प्रधान संघ के अध्यक्ष राजेश यादव द्वारा गांव में ही शहादत दिवस मनाया गया । जिसमें सैनिक हरिद्वार की याद में सर्वप्रथम उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर सलामी दी गयी ।
ततपश्चात तिरंगा यात्रा हसनपुर से प्रारम्भ होकर गुरेरा, मजीदहा, मारूफपुर, टांडा, उतड़ी समुदपुर, बलुआ चहनियाँ बाजार सहित दर्जनों गांव होते हुए नारे बाजी लगाते हुए वापस पहुँचे । पुनः वापस आकर पौधरोपड कर पौधों का वितरण किया गया । सभा के दौरान सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष उपेंद्र यादव ने कहा कि एक सैनिक की जिंदगी देश के नाम होती है । वो ड्यूटी के दौरान घर ,परिवार के साथ साथ देश के लिए जीता है । इस दौरान राजनारायण यादव,हंसराज यादव,सुभाष यादव,खडेहरा प्रधान दीनबंधु,धर्मेंद्र यादव,प्यारे पासवान,सुनील सिंह,पवन गिरी,रामआशीष,रत्नेश यादव,यशवंत,सिद्धार्थ,राजेश गुप्ता,काशी नाथ आदि उपस्थित थे ।
Aug 20 2024, 13:44