/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png StreetBuzz *आईजीआईएमएस में MBBS की सीटें बढ़ाने की NMC से मिली मंजूरी, इसी सत्र से अब इतने सीटों पर होगा नामांकन Bihar
*आईजीआईएमएस में MBBS की सीटें बढ़ाने की NMC से मिली मंजूरी, इसी सत्र से अब इतने सीटों पर होगा नामांकन

* डेस्क : एमबीबीएस की पढ़ाई करने वालों के लिए एक बड़ी खबर है। अब उन्हें पटना के आईजीआईएमएस में एमबीबीएस करने का मौका मिल सकता है। आईजीआईएमएस में एमबीबीएस की 30 सीटें बढ़ गई हैं। इस सत्र (2024-25) से ही 150 सीटों पर नामांकन होगा। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने संस्थान में एमबीबीएस की सीटें बढ़ाने की मंजूरी दी है। इस संबंध में एनएमसी का एक पत्र सोमवार को अस्पताल प्रशासन को मिला है। गौरतलब है कि इससे पूर्व संस्थान में अबतक हर वर्ष एमबीबीएस की 120 सीटों पर नामांकन होता था। संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि एमबीबीएस की सीटें 120 से बढ़ाकर 150 करने का प्रस्ताव एनएमसी को भेजा गया था। उन्होंने बताया कि एनएमसी की एक टीम अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लेने भी पिछले महीने आई थी और सुविधाओं पर संतोष प्रकट की थी। इसके बाद आयोग ने प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है।
कल मंगलवार को होने वाली बिहार कैबिनेट की बैठक की बदली तारीख, अब इस दिन होगी बैठक

पटना : कल मंगलवार 20 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक बुलाई थी। इस संबंध में कैबिनेट सचिवालय की तरफ से सभी मंत्रियों को सूचना भी जारी कर दी गई थी। लेकिन अब तारीख बदल गई है। कैबिनेट की बैठक अब 20 की बजाय 21 अगस्त को होगी। मंत्रिपरिषद की बैठक अब 21 अगस्त बुधवार की शाम 4 बजे से मुख्य सचिवालय स्थित कैबिनेट कक्ष में होगी।  

गौरतलब है कि बिहार कैबिनेट की बैठक के लिए पहले मंगलवार का दिन निर्धारित था लेकिन अलग-अलग कारणों से मंगलवार की जगह कैबिनेट की बैठक किसी भी दिन बुलाई जाने लगी है। मंगलवार की जगह अब कैबिनेट की बैठक किसी भी दिन हो जाती है। पहले कैबिनेट की बैठक 20 अगस्त को बुलाई गई थी लेकिन अपरिहार्य कारणों ने अब यह बैठक मंगलवार की जगह बुधवार को होगी।

21 अगस्त की महत्वपूर्ण कैबिनेट मीटिंग में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई बड़े फैसले लेने की संभावना है। इसके पहले इस महीने 6 तारीख को मंत्रिपरिषद की बैठक हुई थी, जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए थे।

रक्षाबंधन के पावन मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने पेड़ को राखी बांधकर मनाया रक्षाबंधन का त्योहार, प्रदेश और देशवासियों को दी राखी की बधाई

डेस्क : आज रक्षाबंधन के पावन पर्व के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के ईको पार्क में पेड़ को राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। वहीं मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को बधाई दी है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की सचिव बंदना प्रेयसी, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, पटना प्रमंडल के आयुक्त मयंक वरवड़े, पटना के डीएम डॉ० चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार सिंह सहित अन्य व्यक्ति एवं वरीय अधिकारी मौजूद रहे।

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रक्षा बंधन एवं 'बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस' के पावन अवसर पर पटना स्थित राजधानी वाटिका में 'बाम्बेक्स इपलीटिका' वृक्ष को रक्षा सूत्र बांधा। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राजधानी वाटिका में 'डोरंडा' पौधे का रोपण भी किया।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने अपने बधाई संदेश में लिखा कि राज्य में इको टूरिज्म को भी बढ़ावा देने की दिशा में भी तेजी से काम आगे बढ़ रहा है। सरकार की योजनाओं एवं प्रयासों से राज्य के लोग पर्यावरण एवं जीव-जंतुओं के संरक्षण तथा वृक्षारोपण के प्रति जागरूक हो रहे है। सीएम नीतीश ने एक्स पर लिखा, “रक्षाबंधन भाई-बहन के प्यार एवं स्नेह का त्यौहार है। रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं”।

बताते चले कि 13 अगस्त 2012 को रक्षाबंधन के अवसर पर मुख्यमंत्री ने "बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस" का शुभारंभ किया था। इसका उद्देश्य था कि पर्यावरण के प्रति लोग जागरूक हों, पौधों को संरक्षित करें और अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें। जलवायु परिवर्तन से पृथ्वी पर हो रहे नुकसान को कम करने के लिए वृक्षारोपण करना एवं इन्हें बचाना अतिआवश्यक है। जल-जीवन-हरियाली एवं अन्य योजनाओं के अन्तर्गत बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया जा रहा है।

सिपाही भर्ती परीक्षा : अभ्यर्थियों से ठगी में अफसर समेत चार गिरफ्तार, 9 अभ्यर्थी समेत 13 जालसाज भी पकड़े गए

डेस्क : बीते रविवार को सिपाही भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण की शुरुआत हुई। इस दौरान अभ्यर्थियों से ठगी मामले में अधिकारी समेत 4 को गिरफ्तार किया गया। वहीं अलग-अलग जिलों में गड़बड़ी करने के आरोप में 9 अभ्यर्थी समेत 13 जालसाज पकड़े गए।

केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अनुसार सभी जिलों में मौजूद 545 परीक्षा केंद्रों पर हुई परीक्षा के दौरान 9 अभ्यर्थी गड़बड़ी करते पकड़े गए। इनमें भागलपुर में 1 और सहरसा में 2 समेत 3 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया। जबकि, पश्चिम चंपारण में एक अभ्यर्थी को दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने के आरोप में निष्कासित किया गया है। ओएमआर कार्बन कॉपी लेकर भागने समेत अन्य तरह की गड़बड़ी करने के आरोप में पटना में 2, भोजपुर में 2 और गया में 1 प्राथमिकी दर्ज की गई है।

इधर, गोपालगंज में परीक्षा का पेपर उपलब्ध कराने के नाम पर परीक्षार्थियों से 50 हजार से एक लाख रुपए की ठगी कर रहे चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। इनमें नगर थाना क्षेत्र के हरखुआ वार्ड नंबर 24 निवासी व बिजली कंपनी का ऑपरेटर रंजीत कुमार सिंह, बाल संरक्षण पदाधिकारी सुरेंद्र पासवान, अभिषेक कुमार,दीपक कुमार शामिल हैं।

छापेमारी में पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों से 35 अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड ,कुछ सर्टिफिकेट व मोबाइल आदि जब्त किया है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने इसकी पुष्टि की है।

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का एनडीए पर बड़ा आरोप, कहा-बाबा साहेब के संविधान एवं आरक्षण की उड़ाई जा रही धज्जियां

डेस्क : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने केन्द्र की एनडीए सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि एनडीए वंचितों के अधिकार पर डाका डाल रही है। रविवार को जारी बयान में लालू प्रसाद ने बाबा साहेब के संविधान एवं आरक्षण की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके सहयोगी दलों की सलाह से सिविल सेवाकर्मियों की जगह अब संघ लोक सेवा आयोग ने निजी क्षेत्र से संयुक्त सचिव, उप सचिव और निदेशक स्तर पर नियुक्ति के लिए सीधी भर्ती का विज्ञापन निकाला है। लालू प्रसाद ने रविवार को बयान में कहा है कि इसमें कोई सरकारी कर्मचारी आवेदन नहीं कर सकता। इसमें संविधान प्रदत कोई आरक्षण नहीं है। 

उन्होंने आरोप लगाया कि कॉरपोरेट में काम कर रहे बीजेपी की निजी सेना अर्थात खाकी पैंट वालों को सीधे भारत सरकार के महत्वपूर्ण मंत्रालयों में उच्च पदों पर बैठाने का यह ‘नागपुरिया मॉडल’ है। इस मॉडल के तहत इस नियुक्ति प्रक्रिया में दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। 

बताते चले कि इससे पहले बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने एक दिन पूर्व संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा विज्ञापन जारी किए जाने के बाद इसकी आलोचना की थी।

बिहटा में बनने वाला अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट स्थल का सीएम ने किया निरीक्षण, कहा-जल्द शुरु हो निर्माण कार्य

डेस्क : बिहटा में बनने वाला अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट स्थल का बीते रविवार क मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निरीक्षण किया। इस दौरान बिहटा एयरफोर्स स्टेशन के पदाधिकारी ने नक्शा के माध्यम से वहां शुरू कराये जाने वाले निर्माण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। 

इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इसके निर्माण से लोगों को हवाई यात्रा में और सुविधा होगी और विभिन्न स्थानों से आने-जाने में सुविधा होगी। इस एयरपोर्ट के निर्माण से और कनेक्टिविटी बढ़ेगी, साथ ही पटना एयरपोर्ट पर पड़ने वाला भार भी कम होगा। रोजगार और कारोबार के अवसर भी बढ़ेंगे.यह एयरपोर्ट आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। हवाई यातायात को बेहतर बनाने के लिए यहां आधुनिकतम व्यवस्थाएं की जाएंगी।

निरीक्षण के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम चाहते हैं कि एयरपोर्ट का निर्माण जल्द शुरू हो, ताकि लोगों को हवाई यात्रा में और सहूलियत हो। निरीक्षण के दौरान सीएम के प्रधान सचिव दीपक कुमार आदि मौजूद थे।

मौसम अलर्ट : बिहार के इन सात जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट

डेस्क : पिछले कुछ दिनों से बिहार में मानसून की बेरुखी के बाद एकबार फिर इसके जोर पकड़ने के आसार है। मौसम विभाग ने पटना सहित प्रदेश के कई जिलों में 20 अगस्त से फिर मानसून के जोर पकड़ने की संभावना जताई है। इस कारण अधिकतर जगहों पर माध्यम से तेज बारिश हो सकती है। 

वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के सात जिलों में आज सोमवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं उत्तर-मध्य और पश्चिमी भागों के कुछ स्थानों पर गरज-तड़क के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को सात जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इनमें पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, कैमूर, रोहतास, गोपालगंज, बक्सर और सीवान जिले के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। 

वहीं रविवार को पटना सहित 12 जिलों के कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। इस कारण राजधानी सहित 28 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। बारिश के कारण राजधानी के अधिकतम तापमान में 2.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई। 

मौसम विभाग के अनुसार धनरूआ में 85.8, बिहटा में 74, मसौढ़ी में 64.4, मनेर में 63.2 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा दानापुर सहित अन्य जगहों पर भी झमाझम बारिश हुई। राजधानी का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

रक्षा बंधन पर बिहार के महिलाओं को राज्य सरकार देने जा रही बड़ी सौगात, जानिए क्या है वह

डेस्क : रक्षा बंधन के मौके पर बिहार की नीतीश सरकार महिलाओं को बड़ी सौगात देने जा रही है। राज्य सरकार महिलाओं को रक्षा बंधन के दिन मगंलवार 19 अगस्त को बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की सिटी सर्विस की बसों में नि:शुल्क यात्रा करने का मौका दिया।

रक्षाबंधन के दिन पथ परिवहन निगम द्वारा संचालित बसों में यात्रा करने वाली महिलाएं व छात्राओं को फ्री बस की सुविधा सुबह छह बजे से रात के 9:30 बजे तक मिलेगी। बिहार राजपथ परिवहन निगम की पटना नगर बस सेवा की मार्ग संख्या 111, 111 ए, 222, 444, 555, 666, 888, 888 ए 100, 200, 999 एवं पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से परिचालित बसों में मुफ्त यात्रा कर सकती हैं। इसमें हाजीपुर के लिए परिचालित होने वाली बसें भी शामिल हैं। 

दरअसल, परिवहन विभाग मंत्री शीला कुमारी के निर्देश के आलोक में पटना शहरी क्षेत्रों में रक्षाबंधन पर महिलाओं एवं छात्राओं को नि: शुल्क यात्रा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। 

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि सिटी सर्विस की बसों में महिलाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने एवं सुरक्षित सफर के लिए रक्षाबंधन पर विशेष सुविधा प्रदान की जाएगी।

परिवहन सचिव ने बताया कि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा राजधानी में कुल 135 सिटी सर्विस की बसों का परिचालन किया जा रहा है। इनमें 25 इलेक्ट्रिक एवं शेष सभी सीएनजी बसें हैं।

इन सभी बसों में रक्षाबंधन के दिन महिलाओं एवं छात्राओं के लिए बस सेवा पूरी तरह फ्री रहेगी। 65 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित है।

जहानाबाद के बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर परिसर के पास हुए भगदड़ मामले में जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, थानाध्यक्ष सहित 11 पुलिसकर्मी सस्पेंड

डेस्क : बीते 12 अगस्त को जहानाबाद जिले के बराबर पहाड़ी स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर परिसर के पास भगदड़ मामले में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। अपर समाहर्ता (आपदा) ब्रजेश कुमार की अध्यक्षता में गठित जांच कमेटी की रिपोर्ट पर बराबर थानाध्यक्ष सहित पांच पुलिस पदाधिकारी और छह सिपाही को निलंबित कर दिया है। 

इसके अलावा दो सिविल दंडाधिकारी, सिविल सर्जन और दो चिकित्सकों के विरुद्ध आरोप पत्र गठित कर संबंधित विभाग को अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की अनुशंसा की गयी है। वहीं, कर्तव्य निर्वहन में शिथिलता बरतने के आरोप में कुल 48 व्यक्तियों के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है।

जांच कमेटी ने 15 अगस्त को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक जहानाबाद को रिपोर्ट सौंपी थी। कमेटी की रिपोर्ट के आलोक में 11 पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगते हुए निलंबित कर विभागीय कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। इसमें बराबर थानाध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक शैलेश कुमार, तीन पुलिस अवर निरीक्षक, एक पुलिस सहायक अवर निरीक्षक एवं छह सिपाही शामिल हैं। 

बराबर में प्रतिनियुक्त सिविल दंडाधिकारियों में जिला आपूर्ति पदाधिकारी वंदना कुमारी एवं मखदुमपुर के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी पुरुषोतम कुमार के कार्यस्थल से अनुपस्थित रहने पर इनके विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा की है।

बता दें जहानाबाद जिल में स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में 12 अगस्त को हुई भगदड़ 7 लोगों की मौत हो गई थी और 15 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

बड़ी खबर : पूर्व बाहुबली विधायक सुनील पांडे बेटे समेत बीजेपी में हुए शामिल, बेटे विशाल प्रशांत को मिल सकता है विस उपचुनाव में टिकट

डेस्क : बिहार के राजनीति हलके से एक बड़ी खबर सामने आई है। बाहुबली पूर्व विधायक सुनील पांडे रविवार को बीजेपी में शामिल हो गए। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। सुनील पांडे के बेटे विशाल प्रशांत ने भी पार्टी की सदस्यता ले ली है।

वहीँ, बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद सुनील पांडे ने 'जय श्री राम' के नारे लगाए और कहा कि वह लगातार एनडीए के ही कार्यकर्ता रहे हैं लेकिन आज अपनी पार्टी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि अगले चुनाव में उनका मकसद बीजेपी को जीत दिलाना और सरकार बनाना होगा। ऐसे में इस उपचुनाव को विधानसभा चुनाव 2025 का रिहर्सल माना जा रहा है। इसलिए सभी दल मजबूत उम्मीदवार ढूंढ रहे हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक भाजपा ने तरारी विधानसभा सीट से पिछले चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे सुनील पांडेय के बेटे पर दांव लगाने की तैयारी कर रही है। 

 

दरअसल, सुनील पांडे को 2006 में पटना के एएसपी को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद नीतीश कुमार ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। कहा जा रहा है कि तरारी विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी सुनील पांडे के बेटे संदीप पांडे को अपना उम्मीदवार बना सकती है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सुनील पांडे को पार्टी की सदस्यता दिलाई सदस्यता दिलाई। दिलीप जायसवाल ने तरारी विधानसभा उपचुनाव को लेकर सुनील पांडे के पार्टी में शामिल होने के संकेत दिए थे। 

आपको बता दें कि बिहार में चार सीटों पर उपचुनाव होना है। तरारी विधानसभा सीट से भाकपा माले के सुदामा प्रसाद अब संसद बनकर दिल्ली के सदन पहुंच चुके हैं। ऐसे वहीं, रामगढ़ विधानसभा सीट से आरजेडी से विधायक रह चुके और पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह बक्सर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं।  

बिहार की चार विधानसभा सीटों तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज में उपचुनाव होना है , इन चारों सीट के विधायक सुदामा प्रसाद, सुधाकर सिंह, सुरेंद्र यादव और जीतन राम मांझी ने लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की। जिसके बाद उनलोगों ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। जिस वजह से उपचुनाव हो रहा है।