5 लाख रुपए मायके से लाने के लिए प्रताड़ित कर रहे ससुरालीजन
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम टांडा कला निवासिनी पूनम देवी 30 वर्ष पत्नी अमित कुमार वर्मा ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, उसकी शादी वर्ष 2011 में अमित कुमार वर्मा पुत्र रामलखन के साथ हुई थी, शादी के कुछ समय बाद ससुरालीजन उससे 5 लाख रुपए मायके से लाने के लिए प्रताड़ित करने लगे जिसे वह सहन करती रही।
कुछ समय उपरांत संतान ना होने के कारण मेरी सास बांझ कहकर मानसिक उत्पीड़न करने लगी जिसके चलते उसे ब्लड कैंसर की बीमारी हो गई और मेरे पति ने बिना मेरी मर्जी से दूसरी औरत रेनू से शादी कर ली, और उसे विगत जुलाई माह में घर ले आया तब रेनू व सभी ससुराली जनो ने मिलकर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया और वह अपने मायके पुन्नापुर थाना हरगांव चली आई। विगत 18 जुलाई को उसके पिता ने उसे दवा आदि दिलाकर पति अमित के साथ ससुराल भेज दिया ।
जहां 19 जुलाई को मेरे पति की, दूसरी पत्नी रेनू देवी पति अमित, सास सरोजनी देवी, ससुर रामलखन आदि ताना देकर उसे मारने पीटने लगे और उन लोगो ने उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया, पीड़िता ने घटना की सूचना अपने पिता को दी, तब उसके परिजन उसकी ससुराल आए तभी ससुरालीजनों ने उन्हे घेर लिया व मारपीट की पीड़िता के पिता ने 112 नंबर पुलिस को घटना की जानकारी दी, पीड़िता ने आरोप लगाया है कि ससुरालीजन उसे जान से मारने की धमकी देते हुए उसके इलाज की फाइल भी नही दे रहे है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, पीड़िता की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में अपराध दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Aug 19 2024, 18:07