तृतीय सोपान स्काउट्स एवं गाइड्स शिविर का आज हुआ समापन
ब्रह्म प्रकाश शर्मा,जानसठ मुजफ्फरनगर। कस्बे के डीएवी इंटर कॉलेज भारत स्काउट एवं गार्ड उत्तर प्रदेश लखनऊ की ओर से आयोजित तृतीय सोपान शिविर का जिसका आज समापन किया गया कस्बे के डीएवी इंटर कॉलेज परिसर में 14 अगस्त से चले आ रहे तृतीय सोपान शिविर का 18 अगस्त को शिविर प्रभारी संतोष कुमार वर्मा एवं प्रभा दहिया जिला संगठन कमिश्नर गाइड के नेतृत्व में आज समापन हुआ।
शिविर समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएवी इंटर कलेज से सेवन निवृत्त नाहर सिंह तथा पूर्व सहायक जिला स्काउट कमिश्नर प्रहलाद सिंह रहे। गौरतलब रहे कि 14 अगस्त को शिविर का शुभारंभ डीएवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य समुद्र सैंन के द्वारा स्काउट का ध्वज फराकर किया गया था डीएवी इंटर कॉलेज में आयोजित स्काउट शिविर में डीएवी इंटर कॉलेज जानसठ, सर्वोदय इंटर कॉलेज घटायन,नूनीखेडा, किसान इन्टर कालेज ककरौली,सुक्खनलाल कन्या इंटर कालेज मीरापुर, गोमती इन्टर कालेज जानसठ आदि स्कूलों के द्वारा स्काउट शिविर में शामिल रहे तथा 120 स्काउट्स एवं गाइड्स ने प्रतिभा किया।
इस दौरान शिविर में प्राथमिक चिकित्सा, मैप रीडिंग, व्हीपिग,मचान, टेन्टपिचिंग,सी पी आर, पायनियरिंग, एस्टीमेशन व झृंडी वार्ता के संकेत आदि में प्रशिक्षण दिया गया। जहां टेंट पंचिंग में स्काउट में किसान इन्टर कॉलेज ककरौली प्रथम स्थान पर रहा डीएवी इंटर कालेज द्वितीय स्थान पर तो वहीं गाइड विभाग में गोमती इंटर कालेज प्रथम स्थान पर रहे सुक्खन इंटर कॉलेज मीरापुर द्वितीय स्थान पर रहे। इस दौरान स्काउट एवं गाइड्स के द्वारा फूड प्लाजा बनाया गया पैरामिडस में स्काउट का कार्य सराहनी रहा।इस दौरान मुख्य अतिथि नाहर सिंह ने स्काउट्स गाइड्स सराहना करते हुए कहा कि स्काउट निश्वार्थ एवं सहायता करने वाला एक चरित्रवान क्रेडिट होता है जिसमें संस्कार एवं अनुशासन के आदर्श की झलक दिखाई पड़ती है इस दौरान शेखर स्पर्श दीपक अनमोल सत्यम वंश सैनी यश सैनी आदित्य पूर्णिमा सामिया निशा वंशिका अंतिम प्रिया इशू गोरी आदि का कार्य भी अति सराहनीय रहा उन्होंने डॉलर ट्रेनर संतोष कुमार वर्मा की प्रशंसा की तथा इस दौरान शिविर कार्यक्रम में मुख्य रूप से गायत्री कंसल, मधुलिका रितु गोयल योगिता जितेंद्र प्रसाद राजेश कुमार, अंबिका जायसवाल, आदि मौजूद रहे तथा इनका सहयोग एवं सराहनीय कार्य रहा।
Aug 19 2024, 13:45