कोलकाता रेप कांड में भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने उठाई आवाज, ममता सरकार और CBI को पत्र लिखकर की ये मांग
कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल में हुए मर्डर और रेप कांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. देश का हर नागरिक इस दर्दनाक इस घटना से हैरान है. सरकार की तरफ से ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण देश भर के डॉक्टर्स सड़कों पर उतर आए हैं. वहीं छात्र और राजनीतिक पार्टियां भी इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं. पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए बॉलीवुड और खेल जगत की सेलिब्रिटीज ने भी आवाज उठाना शुरू कर दिया है. हाल ही में कई क्रिकटर्स ने सोशल मीडिया के जरिए न्याय की मांग की थी. अब इस मुहिम में पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह का भी नाम जुड़ गया है. उन्होंने एक पश्चिम बंगाल सरकार, सीबीआई और देश के नाम एक पत्र लिखकर एक्शन की मांग की है.
रेप को बताया सामाजिक समस्या
हरभजन सिंह ने ममता सरकार और सीबीआई के नाम लिखे पत्र में रेप एक सामाजिक समस्या बताया. उन्होंने कहा कि कोलकाता की घटना किसी एक व्यक्ति पर किया हुआ साधारण जुर्म नहीं है. इसके जरिए पूरे समाज की महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचा है. हॉस्पिटल जैसी जगह पर ऐसी घटना होना दर्शाता है कि ये समस्या किस हद तक जड़ हो चुकी है. उन्होंने डॉक्टर्स के प्रति संवेदना जताई और कहा कि वो पहले से एक चैलेंजिंग वातावरण में काम कर रहे हैं. ऐसी घटना होने पर उनसे किसी तरह की उम्मीद नहीं जानी चाहिए.
एक्शन की मांग
हरभजन ने अपने पत्र में कोई ठोस एक्शन नहीं होने को लेकर निराशा जताई है. उनका कहना है कि घटना के इतने दिन बीत जाने के बाद भी जुर्म करने वालों के खिलाफ ठीक से एक्शन नहीं लिया गया है. इसलिए डॉक्टर्स की हड़ताल बिल्कुल जायज है. हरभजन ने आगे कहा कि वो न्याय की इस लड़ाई में डॉक्टर्स के साथ हैं. उन्होंने बंगाल की ममता सरकार और सीबीआई से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही सिस्टम और समाज में बदलाव लाने को कहा है.
ये क्रिकेटर्स भी आवाजा उठा चुके हैं
हाल ही में जसप्रीत बुमराह, कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह का इस मामले को लेकर गुस्सा फूटा था. उन्होंने सोशल मीडिया पर आवाज उठाते हुए कार्रवाई की मांगी की थी.
Aug 18 2024, 21:26