*मानक के बिना बनायी गयी सीसी रोड व इंटरलाकिंग, जांच में खुली पोल*
सीतापुर- जांच में सीसी मार्ग व इंटरलाकिंग मानक विहीन पाया गया। जिसके बाद निर्माण जांच अधिकारी ने दोबारा निर्माण कराने के निर्देश देते हुए स्पष्टी करण मांगा है।
विकास खंड सकरन की ग्राम पंचायत ओडाझार में चंद्रिका के घर से छोटे के मकान तक 441988 की लागत से सीसी मार्ग व इंटरलाकिंग मार्ग का निर्माण कराया गया था। मार्ग निर्माण के दौरान जिम्मेदारों द्वारा निर्मित रोड के नीचे न तो रोडा बिछवाया गया था और न ही साइडों के निर्माण में मानक के अनुशार सीमेंट का प्रयोग किया गया था। जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी से की गयी थी। ग्रामीणों की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने निर्माण कार्यों की जांच के आदेश दिए थे।
मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर मामले की जांच करने आये अवर अभियंता आरईएस सुभाष चन्द्र वर्मा को जांच में मानक के विपरीत निर्माण कार्य मिला जांच में पंचायत सचिव सुभाष दीक्षित,तकनीकी सहायक नन्दकिशोर रोजगार सेवक रामासरे को दोषी मानते हुए दोबारा मार्ग निर्माण कराये जाने के निर्देश देते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। मामले में जब जेई सुभाष चन्द्र वर्मा से बात की गयी तो उन्होने बताया कि जांच में निर्माण मानक विहीन पाया गया है दोबारा निर्माण कराने के निर्देश दिए गए है।
Aug 17 2024, 16:14