*आदर्श कैलाश नाथ इंटर कॉलेज में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन,
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- नगर की अग्रणी शिक्षण संस्थान आदर्श कैलाश नाथ इंटर कॉलेज में शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षा के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, शिक्षा संसार का सबसे अनमोल रत्न है जिसे ना तो चोरी किया जा सकता है ना ही मिटाया जा सकता है बल्कि कितना बांटते हैं उतना बढ़ता जाता है।
इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के वर्ष 24 के हाई स्कूल में इंटर परीक्षा के टॉप 10 मेधावी छात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को प्रशस्ति पत्र, अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के अध्यक्ष दिलीप शुक्ला ने की। विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार अवस्थी ने इस मौके पर सभी मेधावियों का उत्सवर्धन किया और उपस्थित छात्र छात्राओं से लक्ष्य प्राप्त करने के लिए और अधिक मेहनत करने की अपील की और कहा कि थोड़े से प्रयास से ही सफलता आपके कदम चूमेगी। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एकांकी नाटक व रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
Aug 17 2024, 16:12