राजस्व विभाग व पीडब्लूडी के कर्मचारीयों ने दुलहीपुर में की रोड की नापी
चंदौली। जनपद के पड़ाव से गोधना मोड़ तक बनने वाले सिक्स लेन के चौड़ीकरण को लेकर बुधवार से लोक निर्माण और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने स्थानीय बाजार में निर्माणों की नाप का कार्य आरंभ किया। इस दौरान माप के आधार पर परिधि में आने वाले निर्माण को चिह्नित कर लाल निशान लगाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार पड़ाव से गोधना मोड़ तक बनने वाले सिक्स लेन की जद में स्थानीय गांव व बाजार आ गया है। इस स्थान पर मार्ग को फोरलेन बनाने की मांग चल रही थी। राजस्व विभाग और लोक निर्माण के जेई व कर्मचारी वहां पहुंचे। टीम ने करवत गांव के सरहद से नाप प्रारंभ कर दिया है। मार्ग के दोनों तरफ नाप की गई। एसडीएम आलोक कुमार ने बताया कि वर्ष 1882 के नक्शे के आधार पर मार्ग की नाप की जा रही है।
पड़ाव से पीडीडीयू नगर तक बन रहे सिक्स लेन की जद में डांडी गांव के आसपास आने वाले मंदिरों को स्थानांतरित करने को लेकर बुधवार को जिला प्रशासन और कार्यदाई संस्था की टीम मौके पर पहुंची। टीम में शामिल एसडीएम आलोक कुमार व मुगलसराय इंस्पेक्टर विजयबहादुर सिंह व कार्यदायी संस्था के लोगों ने विचार-विमर्श किया। अधिकारियों ने कार्यदायी संस्था के लोगों को शीघ्र मंदिरों को अन्यत्र स्थापित कराने का निर्देश दिया जिससे इस मार्ग के निर्माण कार्य जल्द पूरा कराया जा सके। पड़ाव से गोधना मोड़ तक बन रहे सिक्स लेन की जद में आए कई मंदिरों को वहीं कार्यदायी संस्था ने नए मंदिर बनाकर प्रतिमाओं को स्थापित करा दिया।
एसडीएम ने करवत गांव के समीप मार्ग की जद में आ रहे बिजली के ट्रांसफार्मर को जल्द अन्यत्र स्थापित करने को कहा। इस पर एसडीएम ने जल्द मुहूर्त की तारीख निकालकर मंदिर स्थापित करने के लिए कहा। मडिया गांव के समीप तड़वावीर बाबा मंदिर के पुजारी से मंदिर हटाने के लिए कहा तो पुजारी सुरेश यादव ने समय मांगा। इस सम्बन्ध में पीडब्ल्यूडी के जेई बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मार्ग के मध्य से 90 फीट दोनों तरफ नाप कराई जा रही है।इस दौरान राजस्व विभाग की टीम में सुजीत सिंकदर, पंकज सिंह, अहिनव सिंह आदि रहे।
Aug 17 2024, 13:00