तिसरी, अहिल्यापुर, बगोदर समेत दर्जन भर थाना प्रभारी का गिरिडीह पुलिस ने किया स्थानांतरण, पढ़े पूरी जानकारी
गिरिडीह
गिरिडीह पुलिस अधीक्षक ने गिरिडीह के विभिन्न थाना एवं ओपी में पदस्थापित 11 प्रभारियों सहित 19 पुलिस अवर निरीक्षक का स्थांतरण किया है। इसे लेकर शुक्रवार को अधिसूचना जारी करते हुए सभी स्थांतरित लोगों को अविलंब अपने नए जगह प्रभार लेने का आदेश जारी किया गया है।
बता दें बिरनी थाना में पदस्थापित राजीव कुमार को स्थांतरन करते हुए पुलिस केंद्र, भरकट्टा ओपी प्रभारी आकाश भारद्वाज को स्थांतरण करते हुए बिरनी थाना प्रभारी, बेंगाबाद थाना के एसआई प्रकाश रंजन का स्थान्तरण करते हुए भरकट्टा ओपी प्रभारी, बगोदर थाना प्रभारी सुख सागर सिंह चौधरी का सथांतरण करते हुए पुलिस केंद्र गिरिडीह, मुफ्फसिल थाना में पदस्थापित एसआई विनय कुमार यादव को बगोदर थाना प्रभारी, तारा टांड़ थाना प्रभारी मुकेश कुमार पंडित का स्थानांतरण पुलिस केंद्र गिरिडीह, थानसिंहडीह ओपी प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह को ताराटांड़ थाना प्रभारी, लोकाई नयनपुर थाना प्रभारी नीरज कुमार को थानसिंहडिह ओपी प्रभारी, बेंगाबाद थाना में पदस्थापित एसआई अमित कुमार चौधरी को लोकाई नायनपुर थाना प्रभारी, मुफ्फसिल थाना गिरिडीह में पदस्थापित एसआई सत्येंद्र कुमार पाल को धनवार थाना प्रभारी, तिसरी थाना प्रभारी संजय नायक का स्थानांतरण करते हुए गिरिडीह पुलिस केंद्र, मुफ्फसिल थाना गिरिडीह में पदस्थापित रंजय कुमार को तिसरी थाना प्रभारी, परसन ओपी प्रभारी मनोज कुमार सिंह का स्थानांतरण करते हुए पुलिस केंद्र गिरिडीह, पीरटांड़ थाना में पदस्थापित एसआई सुनील कुमार को परसन ओपी प्रभारी, धनवार थाना प्रभारी नंदू कुमार पाल का स्थानांतरण करते हुए पुलिस केंद्र गिरिडीह, घोड़थंबा ओपी प्रभारी विभूति देव का स्थानांतरण करते हुए पुलिस केंद्र गिरिडीह, नगर थाना में पदस्थापित एसआई शंभू नंद ईश्वर को घोड़थंबा ओपी प्रभारी, अहिल्यापुर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह विष्ट का स्थानांतरण करते हुए पुलिस केंद्र गिरिडीह एवं अहिल्यापुर थाना में पदस्थापित एसआई गुलाम गौस हुस्सामी को अहिल्यापुर थाना प्रभारी के रूप में पदस्थापित किया गया है।
Aug 16 2024, 20:52