अमेठी में युवक ने खुद के घर पर तैयार किया हवाई जहाज का अनोखा मॉडल, 1 साल में पूरा हुआ निर्माण"
अमेठी।आपने अपने आसपास कई सारी अजब-गजब चीजों को देखा होगा. इसके साथ ही आज कल तरह-तरह की चीजें सोशल मीडिया पर वायरल भी होती रहती हैं. ऐसे में यूपी के अमेठी जिले में एक ऐसा घर है, जहां पर कोई छोटी-मोटी चीज नहीं, बल्कि हवाई जहाज बनाकर तैयार किया गया है।
इस खबर को सुनकर आप चौकिए नहीं, बल्कि यदि आप देखना चाहते हैं तो यह आपके देखने के लिए भी काफी बेहतर है. घर पर एक मिस्त्री के परिवार ने दो-दो हवाई जहाज तैयार कर रखे हैं. वह भी हवाई जहाज जैसा हू-बहू मॉडल, जो अपने आप में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
दूरीअमेठी जिले के मुंशीगंज रोड पर माधौपुर गांव है. इस गांव के पास सड़क किनारे बने घर पर हवाई जहाज को हू-बहू मॉडल पर तैयार किया गया है. इस मॉडल को बनाने में करीब 1 साल का समय जरूर लगा, लेकिन आज यह एकदम हवाई जहाज जैसा दिखता है. हवाई जहाज को बनाने में सीमेंट मोरंग और सरिया का इस्तेमाल किया गया है और यह अपने आप में गजब का बनाया गया है।
सुविधाहालांकि हवाई जहाज तो उड़ता तो नहीं है, लेकिन इसमें लेटने और बैठने की व्यवस्था है. इसमें बाकायदा शीशे लगे हैं, इसके साथ ही गेट के जरिए आप अंदर जाकर इसमें हवाई जहाज जैसा फील कर सकते हैं , जो अपने आप में काफी आकर्षक है.
जिसके घर में यह हवाई जहाज बना है, उस युवक आशीष ने बताया कि इसे तैयार करने में करीब 1 साल का समय लगा ,उसने कहा कि किसी ने उसे मना नहीं किया और मना भी क्यों करेगा. वह हवाई जहाज अपने खुद के घर और जमीन पर तैयार किया है. उसने कहा कि उसके बाबा को पेंटिगं की शौक थी. वह तरह-तरह की चीजों को तैयार करते थे. इस वजह से उसने सभी के साथ मिलकर इस हवाई जहाज को तैयार कर दिया. यह हवाई जहाज काफी समय से बना हुआ है।
Aug 16 2024, 17:29