/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png StreetBuzz राज्य मंत्री ने स्कूली बच्चों एवं पुलिस बैण्ड की टीम को पुरस्कार वितरण किया सीतापुर
राज्य मंत्री ने स्कूली बच्चों एवं पुलिस बैण्ड की टीम को पुरस्कार वितरण किया

सीके सिंह(रूपम),सीतापुर। 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य मंत्री, कारागार सुरेश राही ने लालबाग स्थित शहीद स्मारक पर दीप प्रज्ज्वलित कर, माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर अमर शहीदों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया एवं स्वाधीनता की लड़ाई में उनके अमूल्य बलिदान को याद किया। इसके उपरांत उन्होंने शहीद स्मारक के सामने ध्वजारोहण किया। सभी उपस्थित जनों द्वारा राष्ट्रगान का गायन किया गया।

पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रधुन का वादन भी किया गया। राज्य मंत्री ने स्कूली बच्चों एवं पुलिस बैण्ड की टीम को पुरस्कार वितरण किया। राज्य मंत्री ने स्वच्छता मित्रों की तिरंगा रैली का शुभारम्भ भी किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अभिषेक आनंद, पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र, अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद नेहा अवस्थी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सीतापुर वैभव त्रिपाठी, सहित उपस्थित अधिकारीगणों, जनप्रतिनिधियों एवं आम जन मानस ने भी अमर शहीदों एवं महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

राज्यमंत्री, कारागार सुरेश राही ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए देश की आजादी हेतु अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले अमर शहीदों एवं महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जा रहा है। हमारी आने वाली पीढ़ी को यह पता चले कि हमे अपनी आजादी कितने बलिदान एवं संघर्ष के बाद मिली है, इस उद्देश्य से व्यापक स्तर पर आयोजन किए जा रहे हैं।

इसके उपरान्त उपस्थित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने लालबाग शहीद पार्क में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन कर उनके उत्पादों को क्रय कर उनका उत्साह वर्धन किया।

छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गयी तिरंगा यात्रा

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) विद्यालय के छात्र- छात्राओं द्वारा निकाली गयी तिरंगा यात्रा कस्बा सकरन के उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गयी यह यात्रा कस्बें के विभिन्न मार्गों से होते हुए विद्यालय पहुंची जहां बच्चो द्वारा राष्ट्रगान व राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किए गए इस मौके पर खंड शिक्षाधिकारी ओंकार सिंह प्रभारी प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार जिला कॉर्डिनेटर अनुराग बाजपेई किरन, मंजू , रेखा के अलावा भारी संख्या में विद्यालय के छात्र मौजूद थे |

ताजपुर सलौली में 50 से ऊपर लोग बुखार से पीड़ित

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) संदिग्ध बुखार की चपेट में ग्राम पंचायत ताजपुर सलौली ग्राम पंचायत व उसके मजरों में 50 से ऊपर लोग पीड़ित गांव नही पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम |

विकास खंड सकरन की ग्राम पंचायत ताजपुर सलौली व उसके मजरा ताजपुर,मंगतनपुरवा,सलौली,कालिकापुरवा आदि में जाडा बुखार से 50 से ऊपर लोग पीडित है।

जिसमें रामसहारे (55) नन्दराम (40) गीता ( 30 ) क्रान्ती (22 ) गीता देवी (30 )पोखई (42) दयाराम (22) ओमदत्त मौर्य (38 ) सतीस मौर्य (30) अवधेश मौर्य (28) हरेश (55) राजाराम (37) उमाशंकर (60) सत्रोहन (55)सुखराम(50)बहोरी (40) महेस (20) आदि लोग पीडित है जो अपना इलाज क्षेत्र के प्राइवेट अस्पतालों में करा रहे हे ।

ग्राम पंचायत में 15 दिनों से बीमारी का प्रकोप है सूचना के बाद भी स्वास्थ्य विभाग ने न तो दवा का छिडकाव कराया और न ही दवाओं का बितरण किया गया

सीएचसी अधीक्षक अनिल कुमार सचान ने बताया प्रभावित गांवों में टीमें भेज कर दवाओं का बितरण कराया जा रहा है |

बचाव की दवा खाएं, फाइलेरिया मुक्त समाज बनाएं: सुरेश राही


सीके सिंह(रूपम),सीतापुर। राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी 10 से 28 अगस्त तक सीतापुर सहित प्रदेश के 27 फाइलेरिया प्रभावित जनपदों में सर्वजन दवा सेवन अभियान शुरू हो रहा है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम घर पर आकर अपने सामने ही आपको फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन कराएगी।

फाइलेरिया संक्रमण से बचने का एकमात्र उपाय समय पर फाइलेरियारोधी दवा का सेवन करना है। इस दवा को साल में सिर्फ एक बार ही खाना है और तीन सालों तक लगातार खाना है। इस दवा को खाने से हम इसके संक्रमण से बचे रह सकते हैं। यह बात कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने अपने निज निवास पर एक खास मुलाकात में कही।

उन्होंने कहा कि फाइलेरिया एक गंभीर और लाइलाज बीमारी है जो की मच्छर के काटने से होती है। मच्छर कभी भी, किसी को भी, कहीं भी काट सकता है इसके लक्षण आने में पांच से 15 साल लग जाते हैं। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि मेरा आप सभी से अनुरोध है कि 10 अगस्त को आप सब इस फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन करें, साथ ही आप अपने परिवारीजन और आसपास के लोगों को भी इस दवा का सेवन करने के लिए प्रेरित करें और समाज को फाइलेरिया मुक्त बनाने में सहयोग करें। इस दवा के सेवन से कोई वंचित न रहे हमें इस बात का भी ध्यान रखना होगा। यह दवा दो साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती और अति गंभीर लोगों को छोड़कर हर किसी को खानी है।

उन्होंने कहा कि फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी को समाज से खत्म करने के लिए इस अभियान को जन-आन्दोलन बनाने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार आपके घर पर आकर स्वास्थ्य कार्यकर्ता अपने सामने ही आपको फाइलेरियारोधी दवा का सेवन कराएंगे और आप सब उनके सामने ही दवा का सेवन भी करें।

इस दवा को खाली पेट नहीं खाना है। दवा खाने के बाद किसी-किसी को जी मिचलाना, चक्कर या उल्टी आना, सिर दर्द, खुजली की शिकायत हो सकती है, ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है। यह एक सामान्य प्रक्रिया है। ऐसा शरीर में फाइलेरिया के परजीवी होने से हो सकता है, जो दवा खाने के बाद मरते हैं। ऐसी प्रतिक्रिया कुछ देर में स्वतः ठीक हो जाती है।
मदन पाल सिंह अर्कवंशी सुभासपा के पुनः बने प्रदेश मीडिया प्रभारी

सीके सिंह(रूपम),सीतापुर। सुहेलदेव भारती समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष/ उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर की उपस्थिति में लखनऊ के चारबाग में स्थित रविन्द्रालय आडोटोरियम कामन हाल में सीतापुर जनपद के तेरवा गांव निवासी मीडिया क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले मदन पाल सिंह अर्कवंशी को सुहेलदेव भारती समाज पार्टी का एक पुनः प्रदेश मीडिया प्रभारी (मुख्य कमेटी) नियुक्त किया गया है।

श्री अर्कवंशी को सुभासपा का प्रदेश मीडिया प्रभारी बनाए जाने पर उनके प्रशंसकों में खुशी की लहर है। मदन पाल सिंह अर्कवंशी सीतापुर के रहने वाले हैं और मीडिया जगत से जुड़े हुए हैं। सुनील अर्कवंशी, योगेश सिंह अर्कवंशी, इन्द्र प्रताप सिंह, संजय अर्कवंशी, अखिलेश मिश्रा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, अलोक राठौर, अम्बीश राठौर, राजेश अर्कवंशी, रमेश सिंह , सुनील गुप्ता, सुभम दीक्षित, राजेन्द्र सिंह, रवी मिश्रा, रोहित त्रिपाठी आदि लोगों ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

बंग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर विपक्षी सांसद रहते हैं मौन : शशांक त्रिवेदी

सीके सिंह(रूपम),सीतापुर। विकास खंड ऐलिया में सोमवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक सम्पन्न हुई। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक महोली शशांक त्रिवेदी ने दीप प्रज्वलित कर किया। बैठक में बीते वर्ष बीमारी के चलते दिवंगत हुये पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेंद्र विक्रम सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

विधायक ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा कभी भी भेदभाव व जाति धर्म की राजनीति नहीं करती। मोदी और योगी को सभी चाहते हैं पर किन्ही कारणों से बीते चुनाव में कुछ कमियां रहीं होगी इस वजह से परिणाम बहुत अच्छे नहीं आये। परन्तु जिन लोगों को जनता ने चुन कर लोकसभा में भेजा है, वह लोग लोकसभा में बैठकर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर कुछ नहीं बोलते पर फिलीस्तीन के समर्थन में बोलते समय उनकी आखों में पानी देखा जा सकता है।

हिन्दुस्तान में हिन्दुओं को आतंकी बताने का काम विपक्ष कर रहा है। कमीज और कुर्ते के ऊपर जनेऊ लटकाकर सिर्फ वोट की राजनीति करते है। विकास खंड अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्यों व प्रधानों का स्वागत किया। इस दौरान उनके द्वारा सरकार की समस्त योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी। ब्लाक प्रमुख रीता सिंह ने मुख्य अतिथि तथा सीतापुर सांसद प्रतिनिधि शशांक राठौर का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

विकास खंड अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह के द्वारा सरकारी योजनाओं के बारे में बताया गया। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री आवास योजना वर्ष 2023-24 में 130 आवास आवंटित हुये जिसमें सभी आवास पूर्ण हैं। जिले में विकास खंड ऐलिया को इस मामले में प्रथम स्थान मिला है। प्रधानमंत्री आवास योजना वर्ष 2023-24 में 130 आवास मिले थे। जिनमें 130 आवास पूर्ण कर लिये गये हैं। एडीओ समाज कल्याण ने योजनाओं पर प्रकाश डालते हुये कहा कि शादी अनुदान के लिये 51000 रूपये दिये जाते हैं। एडीओ पंचायत प्रमोद शुक्ला ने बताया कि किसान सम्मान निधि के लिये 31642 आवेदन हैं जिसमें 29942 लाभार्थियों को इसका लाभ मिल रहा है। पशु चिकित्सक प्रतीक सिंह ने मुख्य सहभागिता योजना पर प्रकाश डाला। बताया गया कि कोई गौपालक अगर किसी भी गौशाला से गौवंश लेता है तो उसे एक जानवर पर 1500 रूपये मिलेगें। जेईएमआई श्रवण कुमार ने लघु सिंचाई योजना के बारे में बताया व सरकार से मिलने वाले अनुदान की जानकारी दी। विधायक महोली ने क्षेत्र पंचायत से रोजहा से बेलामऊ तक सरायन नदी पर रपटा पुल बनवाने का प्रस्ताव रखा।

जमीनी विवाद मे चले लाठी डंडे नौ लोगों पर केस दर्ज

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) भूमि विवाद में दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे नौ लोग घायल दोनो ओर से मिली तहरीर पर पुलिस ने आठ लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज किया |

सकरन थाना क्षेत्र के कोलुहापुरवा मजरा लखनियापुर गांव निवासी अर्पित कुमार व छत्रपाल के बीच जमीनी विवाद चल रहा था उसी विवाद को लेकर रविवार को दोनो पक्षों में गाली गलौज होने लगा विवाद बढने पर दोनो ओर से लाठी डंडे चलने लगे मारपीट में एक पक्ष से अर्पित कुमार,सुरेश,सुबेश,गुड्डा तथा दूसरे पक्ष से छत्रपाल,विजय,सर्वेश,जगरानी,मुन्नी को चोटे आयीं है चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बीच बचाव कर मामला शान्त कराया मामले में अर्पित कुमार ने छत्रपाल,सुन्दर,विजयपाल,रामकुमार व छत्रपाल ने रोहित,सुबेश,सुरेश,रोशन के बिरूद्ध तहरीर दी है पुलिस ने दोनो ओर से मिली तहरीर के आधार पर नौ लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर घायलों को इलाज के लिए सीएचसी सांंडा भेज दिया है |

एसओ कृष्ण कुमार ने बताया कि मामले में दोनो ओर से मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया गया है |

लहरपुर सीतापुर मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने के कारण आए दिन हो रही हैं दुर्घटनाएं






कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नेवादा के सामने लहरपुर सीतापुर मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने के कारण आए दिन हो रही हैं दुर्घटनाएं , बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने के कारण आने जाने वाले वाहनों के चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और इन गड्ढों में पानी भरा होने के कारण बाइक सवार, ई रिक्शा लगातार दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। 







ज्ञातव्य है कि प्रतिदिन भारी संख्या में ट्रक, बस, चौपाहिया, दोपहिया वाहन, ई-रिक्शा इस मार्ग से गुजरते हैं बरसात के चलते मुख्य मार्ग पर ग्राम नेवादा के सामने बड़े-बड़े गहरे गड्ढों में पानी भरा होने के कारण वाहन इन गड्ढों में पलट जाते हैं, सोमवार को लहरपुर की तरफ से जा रहा एक ई रिक्शा सवारियों सहित गड्ढे में पलट गया, स्थानीय ग्रामीणों ने दौड़ कर ई रिक्शा सीधा कर सवारियों को बचाया।







क्षेत्र के ग्रामीण मोहम्मद वसीम, अकरम, सफीक अहमद, रईस अहमद, जियाउद्दीन आदि ने बताया कि प्रतिदिन कोई ना कोई बाइक सवार, ई रिक्शा इन गड्ढों में पलट जाती है। इस संबंध में अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग बाबूराम ने बताया कि शीघ्र ही रास्ते को ठीक करा कर आवागमन को सुगम कर दिया जाएगा।

भारी संख्या में कांवड़ियों व श्रद्धालुओं ने भारी बारिश के बाद भी आराध्य देव भगवान शंकर की पूजा-अर्चना कर पवित्र जलसे रुद्राभिषेक किया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। पवित्र श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार को क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा जंगली मंदिर में भारी संख्या में कांवड़ियों व श्रद्धालुओं ने भारी बारिश के बाद भी आराध्य देव भगवान शंकर की पूजा-अर्चना कर पवित्र जलसे रुद्राभिषेक किया। चतुर्थ सोमवार को प्रातः काल से ही मंदिर प्रांगण में हजारों की संख्या मेंश्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से बाबा जंगली नाथ की पूजा अर्चना की।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने जगह-जगह कांवड़ियों और भक्तों के लिए भंडारों का आयोजन किया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। पवित्र श्रावण मास के चलते नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न शिव मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना शिव भक्तों द्वारा की गई और हिंदू धर्मावलंबियों ने उपवास रखकर अपने-अपने घरों और मंदिरों में भोले शंकर की पूजा अर्चना की।

क्षेत्र के भोलिया बाबा मंदिर, ओंकारेश्वर मंदिर, प्रसिद्ध सूर्यकुंड मंदिर स्थित बाबा कामेश्वर नाथ धाम, दयालु बाबा, सहित विभिन्न मंदिरों पर भी सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा । श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार के पावन अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर दंडवत करते हुए भोले शंकर बाबा जंगली नाथ के दर्शन कर पूजा अर्चना की।

ज्ञातव्य है कि इस क्षेत्र में बाबा जंगली नाथ मंदिर की विशेष मान्यता है और संपूर्ण वर्ष मंदिर प्रांगण में धार्मिक व मांगलिक कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं, श्रावण मास के अंतिम दिन रक्षाबंधन के पर्व पर मंदिर में भोले शंकर की पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है और इस मौके पर एक विशाल मेले का भी आयोजन किया जाता है।

फाइलेरिया उन्मूलन के लिए जन भागीदारी जरूरी: डॉ. आनंद मित्रा

कमलेश मेहरोत्रा,लहरपुर (सीतापुर)। फाइलेरिया मच्छर के काटने से होने वाली एक लाइलाज बीमारी है। इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति जीवन भर के लिए दिव्यांग हो जाता है। फाइलेरिया से बचाव के लिए मच्छरों से बचाव कर और फाइलेरियारोधी दवा का सेवन कर ही इस बीमारी से बचा जा सकता है। यह बात सीएचसी अधीक्षक डॉ. आनंद मित्रा ने राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सर्वजन दवा सेवन (आईडीए) अभियान के शुभारंभ मौके पर कही। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक समेत सीएचसी के अन्य स्वास्थ्य चिकित्सकों, कर्मियों एवं मरीजों के तीमारदारों ने सामूहिक रूप से फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन किया। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर–घर जाकर लोगों को फाइलेरिया से बचाव की दवा आईवरमैक्टिन, एल्बेन्डाजोल और डाईइथाइल कार्बामजीन खिलाएंगे। यह दवा दो साल से कम आयु के बच्चों, गर्भवती और अति गंभीर बीमारी से पीड़ित को छोड़कर सभी को खानी है। इस दवा का सेवन खाली पेट नहीं करना है। सीएचसी अधीक्षक ने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की सफलता के लिये जन भागीदारी जरूरी है। उन्होंने सभी आमजन से अपील की कि इस अभियान में सहयोग करें। खुद भी दवा खाएं और अन्य लोगों को भी दवा खाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं से कहा कि वह फाइलेरिया से बचाव की दवा अपने सामने ही खिलाएंगी, किसी भी दशा में दवा का वितरण न करें। फाइलेरिया रोधी दवा एक साल से कम आयु के बच्चों, गर्भवती और गंभीर बीमारी से पीड़ित को छोड़कर सभी को करनी है। उन्होंने बताया कि फाइलेरियारोधी दवा सेवन के बाद कुछ ,व्यक्तियों में जी मितलाने, चकत्ते पड़ना, चक्कर आना और उल्टी आने की समस्या हो सकती है। इससे घबराने के जरूरत नहीं है। फाइलेरियारोधी दवा सेवन के बाद शरीर में फाइलेरिया परजीवियों के खत्म होने के कारण इस तरह के लक्षण होते हैं। यह लक्षण कुछ देर में समाप्त हो जाते हैं और व्यक्ति पूरी तरह से स्वस्थ हो जाता है।