ताजपुर सलौली में 50 से ऊपर लोग बुखार से पीड़ित
![]()
शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) संदिग्ध बुखार की चपेट में ग्राम पंचायत ताजपुर सलौली ग्राम पंचायत व उसके मजरों में 50 से ऊपर लोग पीड़ित गांव नही पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम |
विकास खंड सकरन की ग्राम पंचायत ताजपुर सलौली व उसके मजरा ताजपुर,मंगतनपुरवा,सलौली,कालिकापुरवा आदि में जाडा बुखार से 50 से ऊपर लोग पीडित है।
जिसमें रामसहारे (55) नन्दराम (40) गीता ( 30 ) क्रान्ती (22 ) गीता देवी (30 )पोखई (42) दयाराम (22) ओमदत्त मौर्य (38 ) सतीस मौर्य (30) अवधेश मौर्य (28) हरेश (55) राजाराम (37) उमाशंकर (60) सत्रोहन (55)सुखराम(50)बहोरी (40) महेस (20) आदि लोग पीडित है जो अपना इलाज क्षेत्र के प्राइवेट अस्पतालों में करा रहे हे ।
ग्राम पंचायत में 15 दिनों से बीमारी का प्रकोप है सूचना के बाद भी स्वास्थ्य विभाग ने न तो दवा का छिडकाव कराया और न ही दवाओं का बितरण किया गया
सीएचसी अधीक्षक अनिल कुमार सचान ने बताया प्रभावित गांवों में टीमें भेज कर दवाओं का बितरण कराया जा रहा है |






Aug 14 2024, 16:40
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.9k