भिलाई में शहर सरकार पर मंडरा रहा खतरा : कांग्रेस के तीन पार्षदों ने दिया इस्तीफा
दुर्ग- जिले की राजनीति में एक बार फिर खलबली मच गई है. कांग्रेस की सत्ता जाने के बाद पार्टी में गुटबाजी और असंतोष बढ़ता जा रहा है. अपने ही नेताओं से असंतुष्ट होकर कांग्रेस से इस्तीफा देने का दौर भी शुरू हो चुका है. भिलाई नगर निगम के तीन कांग्रेसी पार्षदों ने तीन दिन पहले ही पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्राकर को अपना इस्तीफा सौंपा है. वहीं एक एमआईसी सदस्य मीरा बंजारे ने भी अपना फोन स्विच ऑफ कर कांग्रेस नेताओं का फोन उठाना बंद कर दिया है. ऐसे में कांग्रेस अपने पार्षदों की बाड़ेबंदी करने के लिए सभी पार्षदों को गोवा ले जाने की तैयारी कर रही है.
भिलाई नगर निगम चुनाव को अभी ढाई साल बचे हैं, लेकिन कांग्रेस की शहर सरकार पर अभी से संकट के बादल मंडराने लगे हैं. अब भिलाई नगर निगम के इन बागी पार्षदों में वार्ड 3 के दो बार के पार्षद हरिओम तिवारी, वार्ड 6 के पार्षद रवि कुर्रे और वार्ड 9 की पार्षद रानू साहू ने महापौर नीरज पाल के बंगले में जाकर कांग्रेस के भिलाई जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्राकर को पार्टी से इस्तीफा सौंप दिया है. इतना ही नहीं एक एमआईसी सदस्य मीरा बंजारे ने भी कांग्रेस नेताओं के फोन से परेशान होकर अपना फोन स्विच ऑफ कर गुप्त वास में चली गई है.
कांग्रेस के कई पार्षद भाजपा के संपर्क में : नेता प्रतिपक्ष
वहीं भाजपा नेता कांग्रेस में मची सियासी खलबली पर चुटकी ली रहे हैं. भाजपा पार्षद और निगम के नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा ने कहा, कांग्रेस विधायक और महापौर की गुटबाजी के चलते कांग्रेस पार्षद परेशान हैं. अभी और भी पार्षद पार्टी छोड़ने वाले हैं, क्योंकि वे पार्षद स्वयं को ठगा महसूस कर रहे हैं. वहीं बाकी पार्षदों को गोवा ले जाकर पता नहीं क्या कराना चाहते हैं.
27 को गोवा टूर पर जा रहे सभी कांग्रेस पार्षद
विधायक देवेंद्र यादव और महापौर नीरज पाल ने पार्षदों को मनाने की कोशिश की, लेकिन कांग्रेस के नेता अब भी इस बात को स्वीकार करने से बच रहे हैं, क्योंकि इन तीनों पार्षद ने पूर्णतः पार्टी छोड़ने का मन बना लिया है. वहीं कांग्रेस अपने नेताओं की बाड़ेबंदी करने गोवा ले जाने की तैयारी कर ली है. 27 अगस्त को सभी कांग्रेस पार्षद गोवा टूर पर जा रहे हैं. पार्टी में खलबली की जानकारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और पूर्व सीएम भूपेश बघेल को भी दी गई है. तीनों पार्षदों ने उनके वार्ड में विकास कार्य ना होने और निगम में उपेक्षित होने का आरोप लगाया है.
पार्षदों की नाराजगी दूर कर ली गई है : कांग्रेस जिलाध्यक्ष
पार्षदों का कहना है कि भिलाई निगम को सबसे अधिक राजस्व वैशाली नगर से मिलता है, लेकिन विकास कार्यों में खर्च टाउनशिप में किया जाता है. टाउनशिप में बीएसपी सफाई कराती है, लेकिन सफाई विभाग के प्रभारी (एमआईसी) टाउनशिप में रहने वाले लक्ष्मीपति राजू को बनाया गया है. उनका कहना है कि लक्ष्मीपति राजू ने पिछले ढाई सालों में एक भी बार वैशाली नगर की गंदगी का जायजा नहीं लिया. वहीं जिलाध्यक्ष मुकेश चन्द्राकर का कहना है कि पार्षदों की नाराजगी दूर कर ली गई है. उन्होंने गोवा जाने के मामले में कहा कि हर साल सभी पार्षदों के साथ टूर पर जाते हैं. बाड़ेबंदी जैसी कोई बात नहीं है.
जानिए भिलाई निगम का समीकरण
वर्तमान में भिलाई निगम की दलीय समीकरण की बात करें तो 70 वार्ड वाले निगम में 68 पार्षद हैं. कांग्रेस के दो पार्षदों की सदस्यता फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में समाप्त हो चुकी है. इसके बाद निगम में कांग्रेस के 40, भाजपा के 26 और 2 निर्दलीय पार्षद हैं. वहीं अब 4 पार्षदों ने पार्टी से दूरी बनाने का मन बना लिया है. अगर इन सभी नाराज पार्षदों ने भाजपा जॉइन की तो ऐसे में भाजपा (विपक्ष) के 30 और कांग्रेस (शहर सरकार) के पास 36 पार्षद व निर्दलीय 2 पार्षद होंगे. भाजपा जिलाध्यक्ष महेश वर्मा ने कहा कि पूर्व सरकार में किए गए भ्रष्टाचार को लेकर यह घमासान मचा है. अपने परिवार को ही कांग्रेस संभाल नहीं पा रही है. कांग्रेस के 15 पार्षद उनके सम्पर्क में है. अगर वे आवेदन करते हैं तो उनके गुण दोष के आधार पर पार्टी फैसला करेगी.

दुर्ग- जिले की राजनीति में एक बार फिर खलबली मच गई है. कांग्रेस की सत्ता जाने के बाद पार्टी में गुटबाजी और असंतोष बढ़ता जा रहा है. अपने ही नेताओं से असंतुष्ट होकर कांग्रेस से इस्तीफा देने का दौर भी शुरू हो चुका है. भिलाई नगर निगम के तीन कांग्रेसी पार्षदों ने तीन दिन पहले ही पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्राकर को अपना इस्तीफा सौंपा है. वहीं एक एमआईसी सदस्य मीरा बंजारे ने भी अपना फोन स्विच ऑफ कर कांग्रेस नेताओं का फोन उठाना बंद कर दिया है. ऐसे में कांग्रेस अपने पार्षदों की बाड़ेबंदी करने के लिए सभी पार्षदों को गोवा ले जाने की तैयारी कर रही है.
रायपुर- नवा रायपुर, 13 अगस्त 2024: छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा विभाग ने कक्षा 10वीं और 12वीं के वार्षिक बोर्ड परीक्षा परिणामों की समीक्षा करने के लिए एक महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी किया है। मंत्रालय के द्वारा जारी इस निर्देश में सभी कलेक्टरों को उनके जिलों के सरकारी विद्यालयों के परिणामों की विश्लेषण करने की सलाह दी गई है।
रायपुर- कांग्रेस की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की बैठक में शामिल होने के बाद मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज दिल्ली से रायपुर लौटें। फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली के नेतृत्व में सोमवार को फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की दो बैठक हुई। बैठक में प्रदेश के सभी सिलेक्टेड सीनियर नेताओं से वन टू वन चर्चा हुई। प्रदेश में क्या कमियां है इस पर कमेटी रिपोर्ट सौंपेंगी, जो सजेशन आएंगे उसके आधार पर पार्टी आगे निर्णय लेगी।
कवर्धा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा देशभर में तिरंगा यात्रा निकालकर देशवासियों को हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। अभियान के तहत भाजपा के कार्यकर्ता और नेता घर-घर जाकर स्वतंत्रता दिवस को और भी भव्य रूप में मनाने के लिए अपने-अपने घरों व प्रतिष्ठान में तिरंगा फहराने की अपील कर रहें हैं। इसी कड़ी में आज पंडरिया में विधायक में विधानसभा स्तरीय तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें विधायक भावना बोहरा और सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रवासियों को हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने का आग्रह किया।
रायपुर- पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव दिल्ली से वापस छत्तीसगढ़ लौट आए है। आज वह राजधानी रायपुर में आयोजित कांग्रेस की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की बैठक में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों में हार पर चर्चा हुई और मोइली कमेटी की रिपोर्ट को महत्वपूर्ण बताया। इस रिपोर्ट के आधार पर छत्तीसगढ़ के संगठन में बदलाव किए जाएंगे।
सुकमा- छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पत्रकारों के वाहन में गांजा रखने के आरोप में कोंटा थाना प्रभारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। कोंटा टीआई अजय सोनकर को निलंबित कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें धारा 324 (जानलेवा हमला) और धारा 331 (अत्याचार) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
थाना प्रभारी की भूमिका संदिग्ध – एसपी
रायपुर- वाणिज्यिक कर एवं वित मंत्री ओ.पी. चौधरी ने आज वाणिज्यिक कर (जीएसटी) विभाग के कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर में आयोजित की गई। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन द्वारा निर्धारित राजस्व लक्ष्य को प्राप्त करने के प्रयास किये जाये। उन्होंने अप्रैल से जुलाई तक प्राप्त राजस्व पर संतोष व्यक्त किया तथा प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों के अनुरुप कर संग्रहण करने हेतु विभिन्न पहलूओं पर विचार करते हुए पारदर्शिता से कार्य करने के निर्देश दिए।
Aug 13 2024, 22:57
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k