बंग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर विपक्षी सांसद रहते हैं मौन : शशांक त्रिवेदी
सीके सिंह(रूपम),सीतापुर। विकास खंड ऐलिया में सोमवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक सम्पन्न हुई। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक महोली शशांक त्रिवेदी ने दीप प्रज्वलित कर किया। बैठक में बीते वर्ष बीमारी के चलते दिवंगत हुये पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेंद्र विक्रम सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
विधायक ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा कभी भी भेदभाव व जाति धर्म की राजनीति नहीं करती। मोदी और योगी को सभी चाहते हैं पर किन्ही कारणों से बीते चुनाव में कुछ कमियां रहीं होगी इस वजह से परिणाम बहुत अच्छे नहीं आये। परन्तु जिन लोगों को जनता ने चुन कर लोकसभा में भेजा है, वह लोग लोकसभा में बैठकर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर कुछ नहीं बोलते पर फिलीस्तीन के समर्थन में बोलते समय उनकी आखों में पानी देखा जा सकता है।
हिन्दुस्तान में हिन्दुओं को आतंकी बताने का काम विपक्ष कर रहा है। कमीज और कुर्ते के ऊपर जनेऊ लटकाकर सिर्फ वोट की राजनीति करते है। विकास खंड अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्यों व प्रधानों का स्वागत किया। इस दौरान उनके द्वारा सरकार की समस्त योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी। ब्लाक प्रमुख रीता सिंह ने मुख्य अतिथि तथा सीतापुर सांसद प्रतिनिधि शशांक राठौर का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
विकास खंड अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह के द्वारा सरकारी योजनाओं के बारे में बताया गया। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री आवास योजना वर्ष 2023-24 में 130 आवास आवंटित हुये जिसमें सभी आवास पूर्ण हैं। जिले में विकास खंड ऐलिया को इस मामले में प्रथम स्थान मिला है। प्रधानमंत्री आवास योजना वर्ष 2023-24 में 130 आवास मिले थे। जिनमें 130 आवास पूर्ण कर लिये गये हैं। एडीओ समाज कल्याण ने योजनाओं पर प्रकाश डालते हुये कहा कि शादी अनुदान के लिये 51000 रूपये दिये जाते हैं। एडीओ पंचायत प्रमोद शुक्ला ने बताया कि किसान सम्मान निधि के लिये 31642 आवेदन हैं जिसमें 29942 लाभार्थियों को इसका लाभ मिल रहा है। पशु चिकित्सक प्रतीक सिंह ने मुख्य सहभागिता योजना पर प्रकाश डाला। बताया गया कि कोई गौपालक अगर किसी भी गौशाला से गौवंश लेता है तो उसे एक जानवर पर 1500 रूपये मिलेगें। जेईएमआई श्रवण कुमार ने लघु सिंचाई योजना के बारे में बताया व सरकार से मिलने वाले अनुदान की जानकारी दी। विधायक महोली ने क्षेत्र पंचायत से रोजहा से बेलामऊ तक सरायन नदी पर रपटा पुल बनवाने का प्रस्ताव रखा।
Aug 13 2024, 11:15