अमेठीः कृमि जनित रोगों से बचाव के लिए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का हुआ आयोजन
अमेठी। कृमि जनित रोगों रक्ताल्पता, कुपोषण से बचाव तथा बच्चों के शारीरिक व बौद्धिक विकास के लिए शनिवार को विकास खंड में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया गया।
आयोजन के जरिए भेटुआ विकास खंड के आंगनबाड़ी केंद्रों परिषदीय, जूनियर, हाईस्कूल तथा इन्टरमीडिएट विद्यालयों में अध्ययनरत एक से 19 वर्ष तक के बच्चों, किशोर तथा किशोरियों को निशुल्क कृमि नाशक दवा एल्बेंडाजोल खिलाई गई। आयोजन के संबंध में अधिक जानकारी साझा करते हुए ब्लाक के स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि शासन के निर्देश पर शनिवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया गया।
इस आयोजन के जरिए फ्रंट लाइन वर्कर आशा तथा आंगनबाड़ियों व विद्यालय के अध्यापकों के सामूहिक सहयोग से एक वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को उनके शैक्षणिक संस्थानों में एल्बेंडाजोल की खुराक दी गई है। एक से दो वर्ष के बच्चों को जहां एल्बेंडाजोल की आधी खुराक(200मिग्रा) चबवाई गई वहीं दो से 19 वर्ष तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की 400मिग्रा खुराक दी गई। उन्होंने बताया कि जो बच्चे दवा से छूट गये हैं उन्हें कृमि जनित रोगों से बचाने के लिए 14 अगस्त को आयोजन का माप-अप राउंड चलाकर दवा खिलाई जायेगी।
इस दौरान आयोजन को सफल बनाने के स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक अभिमन्यु वर्मा के साथ बीसीपीएम तथा सीएचओ भी जुटे नजर आये, अधिकारियों द्वारा जूनियर हाईस्कूल लोनिया पुर तथा यशोदा देवी इण्टर कालेज में बच्चों को स्वयं एल्बेंडाजोल की खुराक खिलाते दिखे।
Aug 12 2024, 19:00