भारी संख्या में कांवड़ियों व श्रद्धालुओं ने भारी बारिश के बाद भी आराध्य देव भगवान शंकर की पूजा-अर्चना कर पवित्र जलसे रुद्राभिषेक किया
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। पवित्र श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार को क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा जंगली मंदिर में भारी संख्या में कांवड़ियों व श्रद्धालुओं ने भारी बारिश के बाद भी आराध्य देव भगवान शंकर की पूजा-अर्चना कर पवित्र जलसे रुद्राभिषेक किया। चतुर्थ सोमवार को प्रातः काल से ही मंदिर प्रांगण में हजारों की संख्या मेंश्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से बाबा जंगली नाथ की पूजा अर्चना की।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने जगह-जगह कांवड़ियों और भक्तों के लिए भंडारों का आयोजन किया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। पवित्र श्रावण मास के चलते नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न शिव मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना शिव भक्तों द्वारा की गई और हिंदू धर्मावलंबियों ने उपवास रखकर अपने-अपने घरों और मंदिरों में भोले शंकर की पूजा अर्चना की।
क्षेत्र के भोलिया बाबा मंदिर, ओंकारेश्वर मंदिर, प्रसिद्ध सूर्यकुंड मंदिर स्थित बाबा कामेश्वर नाथ धाम, दयालु बाबा, सहित विभिन्न मंदिरों पर भी सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा । श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार के पावन अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर दंडवत करते हुए भोले शंकर बाबा जंगली नाथ के दर्शन कर पूजा अर्चना की।
ज्ञातव्य है कि इस क्षेत्र में बाबा जंगली नाथ मंदिर की विशेष मान्यता है और संपूर्ण वर्ष मंदिर प्रांगण में धार्मिक व मांगलिक कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं, श्रावण मास के अंतिम दिन रक्षाबंधन के पर्व पर मंदिर में भोले शंकर की पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है और इस मौके पर एक विशाल मेले का भी आयोजन किया जाता है।
Aug 12 2024, 17:43