*फाइलेरिया उन्मूलन माह का शुभारंभ, 10 अगस्त से 2 सितंबर तक चलेगा अभियान*
आरएन सिंह
सीतापुर- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसवां में फाइलेरिया उन्मूलन माह का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक निर्मल वर्मा ने कुया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि फाइलेरिया को जड़ से समाप्त करने के लिए 10 अगस्त से 2 सितंबर तक फाइ लेरिया उन्मूलन माह के रूप में मना रही है। इसमें स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर प्रत्येक जन को दवा की खुराक देंगे हमें निश्चित होकर दवा खाना है। इस बीमारी से छुटकारा पाने के लिए दवा की खुराक लेनी आवश्यक है। उन्होंने कहा सामुदायिक केंद्र के माध्यम से मरीजों को भरपूर चिकित्सा सुविधा दी जा रही है गरीबों की जांच के लिए हेल्थ एटीएम भी लगाया गया है इसके अलावा जांच और दवाइयां की व्यवस्था स्वास्थ्य केंद्र पर की गई है जिसका लाभ हमें उठाना चाहिए और झोलाछाप डॉक्टर से बचना चाहिए।
इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर अमित कपूर ने बताया की दवा खिलाने के लिए 319 टीमों तथा 64 सुपरवाइजर लगाए गए हैं जो इस कार्य में सहयोग कर लोगों को दवा खिलाने का काम करेंगे। इसके साथ ही गांव में प्रधानों का भी सहयोग लिया जा रहा है। स्वयंसेवी संस्था पीसी तथा सी फॉर्म भी इसमें सहयोग कर रही हैं।
उन्होंने बताया फाइलेरिया मच्छर के काटने से होता है। इसके कीटाणु शरीर में धीरे-धीरे रोग को जन्म देते हैं। जिसे रोगी जान नहीं पता है और शरीर के किसी स्थान पर सूजन आ जाती है। जिससे फील पांव बन जाता है। इसके लिए वर्ष में एक बार दवा खानी आवश्यक है। इस दवा का कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है। 1 वर्ष से कम आयु के बच्चे गर्भवती महिलाएं अथवा गंभीर रोगों से पीड़ित व्यक्ति को दवा नहीं लेनी है। कार्यक्रम में डॉक्टर सुमित मल्होत्रा शिवानी सिंह विपिन यादव महिला चिकित्सक भाजपा के नगर अध्यक्ष पंकज गुप्ता एवं मेडिकल स्टाफ मौजूद था।
Aug 10 2024, 18:23