*सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, दुर्घटना के बाद चल रही थी सांसे, एबुलेंस समय से आती को बच जाती जान!*
अशोक कुमार जायसवाल
डीडीयू नगर: अलीनगर थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर शनिवार की एक भीषण सड़क दुर्घटना में 35 वर्षीय बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान चंद्रबाबू के रूप में हुई है, जो मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के लेडुआपुर गांव का निवासी था। चंद्रबाबू चंदौली से अपने घर लौट रहा था और अपनी हीरो एचएफ डिलक्स बाइक पर सवार था।
दुर्घटना के समय, चंद्रबाबू जैसे ही अलीनगर मुगलचक के पास पहुंचा, एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित मालवाहक (गाड़ी संख्या UP 63 8921) ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर के कारण चंद्रबाबू बाइक सहित सड़क पर गिर पड़ा और मालवाहक ने उसे रौंदते हुए मौके से फरार हो गया। घटना स्थल पर चंद्रबाबू की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलने पर अलीनगर पुलिस एसआई रमेश यादव रमेश यादव ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने फरार चालक की पहचान और उसकी गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू कर दी है। चंद्रबाबू एक निजी विद्यालय में स्कूल वाहन चलाता था और वह अपने चार भाइयों में दूसरे नंबर का था। इस दुखद घटना से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है और स्थानीय निवासियों ने भी दुर्घटना की निंदा की है। पुलिस की जांच जारी है और सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है।
चल रही थी सांसे, लेट पहुंची एम्बुलेंस
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद बाइक सवार जिंदा था और उसकी सांसे चल रही थी। 108 पर फोन करने के बाद लगभग डेढ़ से दो घंटे बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची। पर तंवतक बाइक सवार की मौत हो चुकी थी। मामले में कहीं ना कहीं 108 एंबुलेंस की घोर लापरवाही मानी जा रही है। बहरहाल, हादसे के बाबत अलीनगर पुलिस एसआई रमेश यादव द्वारा बताया गया कि पिकअप की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हुई है। उक्त पिकअप पर मकई लदी हुई थी। बताया, पिकअप चालक फरार है, उसे पकड़ने की कोशश की जा रही है। शव को पीएम के लिए भेज आगे की कार्यवाही प्रचलित है।
Aug 10 2024, 14:56