प्रधान खुद दवा खाकर सर्वजन दवा सेवन अभियान का करें शुभारंभ, डीपीआरओ ने ग्राम प्रधानों को लिखा पत्र
सीके सिंह(रूपम),सीतापुर। आगामी 10 से 28 अगस्त के मध्य सर्वजन दवा सेवन अभियान (आईडीए) चलाया जाएगा । इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम घर-घर जाकर लोगों को अपने सामने फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाएंगी।
ग्रामीण अंचलों में इस अभियान को सफल बनाने के लिए ग्राम प्रधानों को आगे आना होगा। इस आशय की जानकारी देते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी निरीश चंद्र साहू ने बताया कि इस राष्ट्रीय कार्यक्रम का शुभारंभ सभी ग्राम प्रधान स्वयं दवा खाकर करें। इसके बाद अपने परिवारीजन, आस-पास के लोगों व गांव के अन्य बाशिंदों को दवा खाने के लिए प्रेरित करें।
जिला पंचायत राज अधिकारी ने इस संबंध में एक पत्र भी लिखा है। उन्होंने अपने पत्र में यह भी लिखा है कि सभी ग्राम प्रधान इस अभियान का प्रचार-प्रसार अपने गांव में डुग्गी पिटवाकर और दीवार लेखन करा कर करें।
उन्होंने सभी एडीओ से यह अपील भी की है कि वह फाइलेरिया बीमारी से संबंधित मैसेज वाट्सएप ग्रुप में अपलोड करें। उन्होंने कहा कि सभी लोग स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के सामने फाइलेरिया से बचाव की दवा खाएं, साथ ही में परिवार के सदस्यों और आस-पास के लोगों को भी यह दवा खाने के लिए प्रेरित करें क्योंकि फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है और इससे बचने का एकमात्र उपाय समय पर फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन करना है ।
जिससे कि समय रहते फाइलेरिया के परजीवी पर नियंत्रण पाया जा सके। फाइलेरियारोधी दवा का सेवन एक वर्ष के बच्चों, गर्भवती और अति गंभीर बीमार को छोड़कर सभी को करना है। उन्होंने यह भी बताया कि दवा खाली पेट नहीं खानी है। दवा खाने के बाद किसी-किसी को जी मिचलाना, चक्कर या उल्टी आना, सिर दर्द, खुजली की शिकायत हो सकती है, ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है।
यह एक सामान्य प्रक्रिया है। ऐसा शरीर में फाइलेरिया के परजीवी होने से हो सकता है, जो दवा खाने के बाद मरते हैं। ऐसी प्रतिक्रिया कुछ देर में स्वतः ठीक हो जाती है।
Aug 07 2024, 18:43