नवागत थाना प्रभारी विनोद मिश्रा को समाजसेवी लोगों ने अभिनंदन किया
अशोक कुमार जायसवाल, अलीनगर थाना परिसर में रविवार को थानाअध्यक्ष शेषधर पांडे को विदाई दी गई, वही नवागत थाना प्रभारी विनोद मिश्रा को समाजसेवी लोगों ने अभिनंदन किया, कार्यक्रम में सम्मानित नागरिक पुलिसकर्मियों ने माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह देकर विदाई की। इस दौरान शेषधर पांडे ने नवागत थाना प्रभारी को हनुमत वाटिका का ख्याल रखना को कहा।
शेषधर पांडे का अलीनगर में तैनाती 12 अप्रैल 2023 को हुई थी, चार्ज लेने के बाद सबसे पहले थाने में फरियादियों के लिए पानी की व्यवस्था कराई थी। थाना परिसर में बरामदा में जी टेबल और कुर्सी पर बैठकर फरियादियों की समस्या सुनते थे उस टेबल पर धूल की परत जमाती देख उन्होंने बरामदे को शीशे के गेट से बंद कर आॅफिस बना दिया। उसके बाद उन्होंने थाने में मंदिर के सामने पड़ी गाड़ियों को हटवाकर थाने की सफाई करवा कर मंदिर का भी रंग पेंट करवाया। फिर उन्हें के थाने क्षेत्र में जन सहयोग से तीन पुलिस चौकिया की नीव भी रखी ।
इतना ही नहीं कई परिवार को टूटने से बचने के साथ-साथ गरीबों बुजुर्गों की मदद भी की, आपको यह भी बता दें कि थाना प्रभारी द्वारा परिसर में खाली पड़े स्थान को साफ सुथरा करके सिपाही एवं दरोगाओं को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए बैडमिंटन कोर्ट की व्यवस्था की। इसके बाद परिसर की चमक और बढ़ सके और लोगों को शुद्ध हवा मिल सके इसके लिए उन्होंने ज्यादा से ज्यादा पौधा रोपण भी कराया जिसका नाम हनुमत वाटिका रखा। पचफेड़वा में एक व्यापारी के घर लूट के बावरिया गिरोह के चार सदस्यों का हाफ एनकाउंटर और 41 गैंगस्टर की कार्रवाई भी की, साथ ही करीब करोड़ की शराब बरामद की।
थाना परिसर में जल जमाव को समस्या को दूर करने के लिए समस्या का समाधान किया, इनके कार्यकाल में एक भी लूट की घटना नहीं हुई। थाना अच्छे से चले तो इसके लिए मंगलवार और शनिवार को हनुमान मंदिर परिसर में सुंदर का पाठ हर सप्ताह कराया करते थे,विदाई के दौरान जाते-जाते शेषधर पांडे ने नवागत थाना प्रभारी को हनुमत वाटिका की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इसका ख्याल रखना क्योंकि बहुत मेहनत से बनाए हैं। कहां की थाने में मंगलवार और शनिवार को हनुमान मंदिर परिसर में सुंदरकांड का पाठ कराते रहना। कहा की समाजसेवियों से कहा कि आप लोगों के द्वारा दिया गया यह सम्मान मेरे लिए जीवन की अमूल्य निधि है। जिसे मैं हमेशा संभाल के रखना चाहूंगा आज भले ही मेरा ट्रांसफर हो गया है लेकिन बहुत कम समय में ही आप लोगों से जो प्यार और सम्मान मुझे मिला यह मेरे जीवन की विशेष उपलब्धि है।
वही पत्रकारों से कहा कि इतना दिन अलीनगर थाने में कार्य किया इसमें आप लोगों का काफी सहयोग रहा। इस दौरान समाजसेवी ने कहा कि अलीनगर थाना प्रभारी इतने उलझे हुए तेजतर्रार के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई। अलीनगर थाने में अमन चैन शांति व्यवस्था कायम रखी वह काबिले तारीफ है,हम सब उनकी निरंतर प्रगति उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हैं। कहा कि अलीनगर थाने से शेषधर पांडे का ट्रांसफर नहीं एक तरह से इनका सीओ पद पर प्रमोशन हुआ है।इस मौके पर नवागत थाना प्रभारी विनोद मिश्रा, क्राइम इंस्पेक्टर रमेश यादव, उप निरीक्षक जितेंद्र उपाध्याय, राजेश सिंह,राजेश राय, समाजसेवी सद्दाम हुसैन,मोहम्मद आजम के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।
Aug 07 2024, 15:07