बंगलादेश में जारी हिंसा में उग्र भीड़ ने बांग्लादेशी एक्टर शांतो खान और उसके पिता की पीट- पीट कर की हत्या
जहां एक तरफ बांग्लादेश में अब भी हिंसा कम होने का नाम नहीं ले रही। वहीं इस बीच मिली खबर के अनुसार यहां अभिनेता शान्तो खान और उनके पिता की भीड़ ने पीट पीटकर की जघन्य हत्या कर दी है।प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की खबर के बाद बांग्लादेश के चांदपुर में गुस्साई भीड़ ने बांग्लादेशी अभिनेता शांतो खान (Shanto Khan) और उनके पिता सलीम खान की पीट-पीटकर हत्या कर दी। टॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े एक उल्लेखनीय फिल्म निर्माता सलीम कई फिल्मों पर काम कर रहे थे, जिनमें देव अभिनीत 'कमांडो' भी शामिल थी। पिता और बेटे ने गोलीबारी करने के बाद भागने की कोशिश की, लेकिन वो पकड़े गए और भीड़ ने उन्हें मार डाला।
भीड़ ने एक्टर और उसके पिता की हत्या की
बांग्लादेशी एक्टर शांतो खान और उनके प्रोड्यूसर पिता सलीम खान को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला। शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग से सलीम जुड़े थे। उन्होंने हसीना के पिता मुजीब-उर-रहमान पर बनी फिल्म प्रोड्यूस भी की थी। इस घटना से पहले सोमवार दोपहर को कोलकाता में सलीम के साथ उनकी फिल्मों में काम करने वाले टॉलीवुड के कार्यकारी निर्माता अरिंदम दास ने उनसे बात भी की थी। आपको बताते हैं कि आखिर उनकी हत्या कैसे और कहां की गई।
कैसे, कहां हुए एक्टर और उसके पिता की हत्या?
द डेली स्टार की एक रिपोर्ट के अनुसार, चांदपुर में लक्ष्मीपुर यूनियन परिषद के अध्यक्ष सलीम खान और उनके अभिनेता बेटे शांतो खान (Shanto Khan Bangladesh) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हसीना के इस्तीफे की खबर फैलते ही सलीम और उनके बेटे अपने गांव से भागकर बलिया यूनियन के फरक्काबाद बाजार चले गए। जब लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो वे गोलियां चलाकर भागने में कामयाब हो गए। जब वे पास के बागराबाजार इलाके में पहुंचे, तो गुस्साई भीड़ ने उन्हें पकड़ लिया और पीट-पीटकर मार डाला। चांदपुर सदर पुलिस स्टेशन के प्रभारी शेख मोहसिन आलम ने मामले की पुष्टि की।
अरिंदम दास ने बताया, 'मैंने सोमवार को सलीम भाई (Salim Khan Bangladesh) से बात की थी। कुछ ही घंटों बाद, 'कमांडो' के निर्देशक शमीम अहमद रोनी ने मुझे अमेरिका से फोन किया और पूछा कि क्या मुझे कोई खबर मिली है। सलीम भाई के बारे में एक दुखद खबर सुनकर उनके हाथ कांप रहे थे। जब मैंने जांच की, तो जो पता चला, उससे मैं स्तब्ध रह गया।' फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई दिग्गजों ने इस घटना पर सदमा और दुख व्यक्त किया है।
Aug 07 2024, 15:04