/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz नालंदा:- सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत, Shardha Kumari
नालंदा:- सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत,

नालंदा:- सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के चौहान मोड़ के समीप एक सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि इस हादसे में एक युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गई है। मृतक की पहचान नूरसराय थाना क्षेत्र के बाराखुर्द निवासी देवानंद पासवान के 25 वर्षीय पुत्र तूफान कुमार के रूप में की गई है। जबकि जख्मी युवती थरथरी थाना क्षेत्र के करियावां गांव निवासी मनोज पासवान की पुत्री माधुरी कुमारी है। दोनों आपस में ममेरे-फुफेरे भाई-बहन हैं। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि तूफान कुमार अपनी फुफेरी बहन माधुरी कुमारी को बाइक से शेखपुरा सिपाही भर्ती की परीक्षा दिलाने के लिए ले जा रहा था। इसी बीच रास्ते में चौहान मोड़ के समीप पीछे से अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उन्हें कुचल दिया। इस घटना में तूफान कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि माधुरी कुमारी की हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों से प्राप्त हुई। मौत की खबर सुन सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों की चीख पुकार से अस्पताल परिसर गमगीन हो गया। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। इस मामले में नूरसराय थाना अध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के उपरांत पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। जहां से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया। वहीं, जख्मी युवती को प्राथमिक उपचार के उपरांत सदर अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने ट्रैक्टर को जप्त करते हुए वाहन नंबर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
नालंदा:- सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन शुरू बिहार के नालंदा जिले में आज से सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन शुरू हो गया है।

नालंदा:- सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन शुरू बिहार के नालंदा जिले में आज से सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन शुरू हो गया है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए 18,110 से अधिक युवाओं ने इस प्रतिष्ठित पद के लिए अपनी किस्मत आजमाने का फैसला किया है। परीक्षा को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। बिहार शरीफ में 25 अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जा रही है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस बल के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरों की मदद से परीक्षा केंद्रों पर नजर रखी जा रही है। किसी भी प्रकार की नकल या धांधली को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे अभ्यर्थियों में काफी उत्साह देखने को मिला, लेकिन पेपर लीक को लेकर परीक्षार्थियों में डर का माहौल भी देखा गया। समय से इस परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के चेहरे पर आत्मविश्वास झलक रहा था। उन्होंने बताया कि वे इस परीक्षा के लिए काफी मेहनत की है और उन्हें उम्मीद है कि वे इसमें सफल होंगे।
नालंदा रक्षाबंधन को लेकर प्रधान डाकघर में महिला स्पेशल काउंटर रक्षाबंधन में अब ज्यादा समय नहींबचा है।
नालंदा रक्षाबंधन को लेकर प्रधान डाकघर में महिला स्पेशल काउंटर रक्षाबंधन में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। इसी बीच डाक विभाग ने विशेष तैयारी की है जिससे जिले की बेटियों को अपने भाइयों के पास राखी भेजने में सहूलियत मिल सके। इसके लिए प्रधान डाकघर बिहार शरीफ में विशेष रूप से एक महिला काउंटर खोला गया है, जिसके तहत सिर्फ महिलाओं एवं दिव्यांगों के लिए राखी बुकिंग की व्यवस्था की गई है। मिली जानकारी के अनुसार, नालंदा के डाक अधीक्षक श्री कुंदन कुमार ने बताया कि रक्षाबंधन को लेकर भारतीय डाक विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। इसके लिए जिले के सभी डाकियों एवं सभी डाकपालों को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। श्री कुमार ने बताया कि रक्षाबंधन के लिए वाटरप्रूफ लिफाफों की व्यवस्था डाकघर में की गई है। साथ ही श्रावण मास में प्रत्येक सोमवार को जिले के अलग-अलग शिवालयों में गंगाजल बिक्री काउंटर की व्यवस्था की जा रही है। जिले के सभी डाकघर के काउंटर पर भी गंगाजल उपलब्ध है। महिलाओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए डाक विभाग प्रयत्नशील है एवं विशेष व्यवस्था की गई है ताकि भीड़ से लोगों को निजात मिल सके और उनका कार्य जल्द से जल्द हो सके। डाक विभाग का प्रयास है कि रक्षाबंधन के पहले सभी राखियों का वितरण सुनिश्चित किया जा सके। इस मौके पर प्रधान डाकघर के डाकपाल श्री राजीव रंजन कुमार, शैलेंद्र कुमार, नरोत्तम कुमार, मिथलेश कुमार, आयुष राज सहित सभी डाक कर्मी मौजूद थे।
नालंदा:- रोटरी क्लब तथागत द्वारा संचालित सिग्नेचर प्रोजेक्ट ‘चलो गांव चले’ ग्रामीण इलाकों में तेजी से लोकप्रियता हासिल कर रहा है,

रोटरी क्लब तथागत द्वारा संचालित सिग्नेचर प्रोजेक्ट ‘चलो गांव चले’ ग्रामीण इलाकों में तेजी से लोकप्रियता हासिल कर रहा है। इसी प्रोजेक्ट के तहत क्लब के सदस्यों ने मोकामा के पास स्थित करारा गांव का दौरा किया। इस दौरे का उद्देश्य गांव के विकास और वहां के निवासियों की सहायता करना था। क्लब के सदस्यों ने गांव के सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों के अभिभावकों को 100 आम के नमूने वितरित किए। इसके साथ ही, अभिभावकों का बीपी (ब्लड प्रेशर) और शुगर टेस्ट भी किया गया। छात्रों के लिए क्लब ने विजन टेस्ट की भी व्यवस्था की, जिसमें 300 बच्चों का परीक्षण किया गया। इस अवसर पर क्लब के सदस्यों ने छात्रों को अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने, पर्यावरण की सुरक्षा करने और जीवन में अपनी मंजिल प्राप्त करने के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। यह प्रोजेक्ट न केवल छोटे बच्चों के जीवन में सुधार ला रहा है, बल्कि गांव के पर्यावरण पर भी सकारात्मक प्रभाव डाल रहा है। रोटरी क्लब तथागत के इस पहल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इस प्रकार के कार्यक्रमों से ग्रामीण समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की उम्मीद की जा रही है।
नालंदा :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य का फूका पुतला,

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य का फूका पुतला बिहार शरीफ अस्पताल चौक पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज के प्राचार्य का पुतला दहन किया आक्रोशित छात्रों ने प्रभारी प्राचार्य आरोप लगाते हुए कहा कि छात्रों के अधिकार के साथ हनन किया जा रहा है जिसका अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों के द्वारा विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन किया गया इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक प्रतिक राज ने बताया कि एसपीएम कॉलेज के छात्र-छात्राओं की शिकायत आ रही थी कि कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य के द्वारा मनमाने तरीके से छात्रों को मार्क्स दिया गया है वही बहुत सारे छात्राओं को अब्सेंट व कम मार्क्स देकर फेल कर दिया गया है इस प्रकार का अनियमित कि शिकायत आई जब विद्यार्थी परिषद कॉलेज गया तो पता चला कि वह इसलिए किया जा रहा है ताकि छात्रों से मनमानी तरीके से पैसा वसूला जा सके जिसमें पैसा वसूलने का कार्य प्रभारी प्राचार्य अपने एक परिवार छात्र को अवैध रूप से डाटा ऑपरेटर के रूप में कॉलेज कार्य कराकर अवैध वसूली कर रहे हैं उन्होंने बताया कि जांच के क्रम में यह भी पता चला कि बरसों से एसपीएम कॉलेज के यूजर आईडी और पासवर्ड साइबर कैफे के यहां 20 लख रुपए सालाना में बेच दिया गया है। जब विद्यार्थी परिषद अपने संगठन के माध्यम से प्रिंसिपल को ज्ञापन देने का काम किया गया और चेतावनी दी गई की छात्र-छात्राओं को हितों में जल्द से जल्द निर्णय लेने का काम करे। तो वही प्रिंसिपल ने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में जल्द से जल्द निर्णय लेने का काम करूंगा। लेकिन विगत कुछ दिनों के बाद ही कुछ सामाजिक तत्व एवं पुलिस प्रशासन से प्रभारी प्राचार्य के द्वारा मामले को दबाने का दबाव एवं धमकी देने का काम कराया जा रहा है जिसका विद्यार्थी परिषद पुरजोर विरोध करती है और छात्र हित में संगठन काम करते रहेगी
नालंदा :-भाजपा जिलाध्यक्ष ई. रविशंकर प्रसाद सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बिहार शरीफ में वृक्षारोपण किया,

भाजपा जिलाध्यक्ष ई. रविशंकर प्रसाद सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बिहार शरीफ में वृक्षारोपण किया। श्रावण मास की अमावस्या और हरियाली एकादशी के शुभ अवसर पर भारतीय जनता पार्टी, बिहार शरीफ महानगर उत्तरी मंडल द्वारा “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत शहर के वार्ड संख्या 23, मुहल्ला मुरारपुर, मछली मंडी के निकट स्थित मां काली मंदिर परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा नगर मंत्री सह शक्ति केंद्र प्रमुख राहुल कुमार मेहता ने किया। कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय लोगों और बच्चों के साथ मिलकर मंदिर परिसर में कई वृक्षों का पौधारोपण किया, जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जा सके। बच्चों के हाथों वृक्षारोपण कराते हुए उन्हें इसका महत्व भी बताया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष ई. रविशंकर प्रसाद सिंह थे, जबकि महानगर अध्यक्ष अमरेश कुमार सहित भाजपा के कई नेतागण भी इस अवसर पर मौजूद थे। जिलाध्यक्ष ई. रविशंकर प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम पूरे जिले में चलाया जा रहा है। भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता पर्यावरण संरक्षण के प्रति दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने सभी देशवासियों से आग्रह किया कि वे पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करें। महानगर अध्यक्ष अमरेश कुमार ने इस अवसर पर कहा कि सनातन धर्म में नारद पुराण के अनुसार श्रावण मास की अमावस्या को पितृ श्राद्ध, दान, हवन और देव पूजा तथा वृक्षारोपण आदि करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है। हरियाली अमावस्या एकादशी पर्व मनाने का मुख्य उद्देश्य भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना करना है। इस दिन वृक्षारोपण और प्रकृति संरक्षण को भी विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जाता है। शास्त्रों के अनुसार एक वृक्ष को सौ पुत्रों के समान माना गया है, इसलिए सभी को अपने घर के आस-पास कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए। विशेष रूप से नीम, वट, पीपल जैसे जीवनदायिनी वृक्षों को लगाना चाहिए जो हमें भीषण गर्मी से राहत और ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष ई. रविशंकर प्रसाद सिंह, जिला महामंत्री शैलेन्द्र कुमार, जिला मंत्री डा. अशुतोष कुमार, रवि राज, नगर महामंत्री सह शक्ति केंद्र प्रमुख अमित शान सिंह, नगर मंत्री सह शक्ति केंद्र प्रमुख राहुल कुमार मेहता, बूथ कार्यकर्ता अजय कुमार, ललन कुमार, उपेन्द्र कुमार, कुणाल कुमार, मनोरंजन कुमार, राहुल कुमार, संजय कुमार, शंकर कुमार, मनोज कुमार सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे।
नालंदा:- इको क्लब द्वारा वृक्षारोपण अभियान: प्रधानाध्यापक अजय कुमार ने एक पेड़ मां के नाम का आयोजन
नई शिक्षा नीति 2020 के तहत आर जी एल उच्च विद्यालय, छबीलापुर में शिक्षा सप्ताह के आखिरी दिन इको क्लब द्वारा वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान के प्रभारी प्रधानाध्यापक अजय कुमार ने पूरे जोर-शोर से इसे चलाकर न केवल पूरे जिले बल्कि पूरे बिहार, भारत और विश्व को एक दूरगामी संदेश देने की कोशिश की है, ताकि वर्तमान और आने वाली पीढ़ी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सुखद अनुभव के साथ सुरक्षित रह सके। अजय कुमार ने बच्चों के साथ सभी शिक्षकों के सहयोग से पौधारोपण अभियान चलाकर "जल जीवन हरियाली, तभी होगी खुशहाली" का संदेश दिया। शिक्षा सप्ताह को लेकर विद्यालय में काफी चहल-पहल दिखी। पूरे सप्ताह में सहभागिता दिवस, टी एल एम दिवस, एफ एल एन खेल दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रम, कौशल और डिजिटल पहल जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए। आज वृक्षारोपण अभियान आगामी पीढ़ी के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। अजय कुमार ने बताया कि पेड़ लगाना छात्रों और उनकी माताओं तथा धरती माता के बीच संबंध मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर नोडल शिक्षक कुंज बिहारी कुंजेश और अशोक कुमार ने इको क्लब के बच्चों के साथ मिलकर पेड़ लगाने और उसकी सुरक्षा की शपथ ली। शंकर कुमार राणा, अजय कुमार, सूरज नारायण, सोनल साक्षी, राखी कुमारी, शत्रुघ्न उपाध्याय, रौशन कुमार सिंह, धीरज कुमार, शिशुपाल पांडे, और लाइब्रेरियन आफताब आलम ने खेल सप्ताह के अंतर्गत तमाम गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्काउट गाइड शिक्षक अशोक कुमार और इको क्लब की स्वाति कुमारी, पार्वती कुमारी, मौसम कुमारी, प्रतीक्षा कुमारी, ईशा कुमारी, सपना कुमारी, राजीव कुमार, सुजीत कुमार, विकी कुमार, आनंद राज, और आदित्य राज ने भी सराहनीय भूमिका निभाई। प्रभारी प्रधानाध्यापक अजय कुमार ने बच्चों और शिक्षकों को सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं दीं।
नालंदा:- रवि कुमार ने राजगीर स्टेडियम का किया निरीक्षण
रवि कुमार ने राजगीर स्टेडियम का किया निरीक्षण पटना प्रमंडलीय आयुक्त रवि कुमार ने नालंदा जिला के राजगीर स्टेडियम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेडियम निर्माण की प्रगति पर संतुष्टि जताई। आयुक्त रवि कुमार ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता की सराहना की और आशा व्यक्त की कि यह स्टेडियम स्थानीय खिलाड़ियों और जनता के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा साबित होगा।
नालंदा:- कोर्ट के आदेश पर हरनौत पुलिस ने मुकेश कुमार उर्फ मल्लू के घर पर चिपकाया इश्तेहार
नालंदा जिला के हरनौत पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जुरारपुर गांव में मुकेश कुमार उर्फ मल्लू के घर पर इश्तेहार चिपकाया है। मुकेश उर्फ मल्लू तीन कांडों में वांछित है और पुलिस को उसकी तलाश है। पुलिस ने मुकेश उर्फ मल्लू के खिलाफ जारी किए गए इश्तेहार में उसे जल्द से जल्द कोर्ट में पेश होने की हिदायत दी है। यदि वह निर्धारित समय में कोर्ट में उपस्थित नहीं होता है, तो उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
नालंदा:- ड्यूटी कर घर लौट रही महिला कर्मी से गले की चेन और मोबाइल छीना
बिहार शरीफ मुख्यालय के दीपनगर थाना इलाके के सिपाह मोड़ पर एक महिला कर्मी से ड्यूटी से घर लौटते समय गले की चेन और मोबाइल छीनने की घटना घटी। महिला के शोर मचाने पर स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए एक बदमाश को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। दीपनगर थाना अध्यक्ष ने कहा कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। लिखित आवेदन मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।