मुगलसराय एआरटीओ ऑफिस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने छापेमारी की
अशोक कुमार जायसवाल , मुगलसराय एआरटीओ ऑफिस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने छापेमारी की. छपेमारी के दौरान कार्यालय के अंदर मौजूद लोगों से पूछताछ और दस्तावेजों की जांच की गई. छापेमारी के दौरान परिवहन विभाग कर्मियों में हड़कंप की स्थिति रही।
लेकिन इस दौरान कार्यालय में एक भी बिचौलिए मौके पर नहीं मिले. इसके बाद छापेमारी करने वाली टीम बैरंग लौट गई।
आपको बता दे की सीएम योगी के निर्देश पर भ्रष्टाचार खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश है. इसी क्रम में जिलाधिकारी निखिल फुंडे के निर्देश पर संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय पर एसडीएम अविनाश कुमार व एसडीएम न्यायिक विराग पांडे की टीम छपेमारी की. इस दौरान टीम ने सबसे पहले कार्यालय के घेराबंदी कर लोगों से पूछताछ और दस्तावेजों की जांच पड़ताल की।
इसके बाद संभागीय परिवहन में तैनात कर्मचारियों को हिदायत दी कि किसी भी कार्यालय से जुड़े सभी समयबद्ध तरीके से पूरा कर लें. आम जनमानस को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
इस संबंध में एसडीएम अविनाश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश में एआरटीओ ऑफिस पर छापेमारी की गई, इस दौरान एक दर्जन लोगों से पूछताछ की गई. जिसमें कोई भी संदिग्ध नहीं मिला. कार्यालय के कर्मचारियों को आदेश दिया गया है कि आम जनमानस को किसी तरह की परेशानी ना हो. इस दौरान बिचौलिए तो नहीं मिले लेकिन गाड़ी रुकते कुछ संदिग्ध भागते जरूर दिखे. एक व्यक्ति ने कार्मिकों की शिकायत को है कि उसे कई दिनों से दौड़ाया जा रहा है. कर्मचारियों को जांच कर काम करने का आदेश दिया गया है।
Aug 05 2024, 19:25