अमेठी-अचानक हुए हादसे ने जहाँ सरकार को झकझोर दिया
पूरा मामला दिल्ली में हुई उस घटना की है जहाँ बेसमेंट में बने कोचिंग सेंटर में अचानक बरसात से पानी भर गया,जिसमें डूबने से 3 छात्रों की मौत हो गई,इसी को लेकर सरकार ने आदेश दिया कि बेसमेंट में बने सभी कोचिंग सेंटरों लाइब्रेरियों को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया जाए।
जिसको लेकर पुलिस हरकत में आई और सभी बेसमेंट में बने कोचिंग सेंटरों और लाइब्रेरियों को बंद करवाने पहुँच गईं,जिसे लेकर आज अमेठी तहसील में पहुचे कोचिंग व लाइब्रेरियों में पढ़ रहे बच्चो ने बताया कि किस तरह पुलिस ने कोचिंग सेंटर व लाइबेरिया में पढ़ रहे बच्चो के साथ पुलिस ने अभद्रता करते हुए उन्हें कोचिंग सेंटर और लाइब्रेरी से बाहर डांट कर भगा दिया,और उनको उनकी किताबें तक नही लेने दी,वही छात्रों ने बताया कि इस तरह अचानक कोचिंग सेंटर बंद होने से उनकी आने वाली परीक्षा खराब हो जाएगी।
सेंटरों को लगभग 20 से 25 दिनों तक सभी कोचिंग सेंटरों को मौका दिया जाए जिससे हमारी पढ़ाई बाधित ना हो और कोचिंग सेंटरों के संचालक को भी अपना कोचिंग सेंटर व लाइब्रेरी हटाने का मौका मिल जाये।
Aug 05 2024, 17:22