/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png StreetBuzz कश्मीर आंदोलन के सत्याग्रहियों के परिजनों को किया गया सम्मानित सीतापुर
कश्मीर आंदोलन के सत्याग्रहियों के परिजनों को किया गया सम्मानित

सीके सिंह(रूपम),सीतापुर। धारा 370 हटाए जाने की पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर हरगांव विकास खंड सभागार में उप्र लोकतंत्र सेनानी कल्याण समिति द्वारा आयोजित समारोह में कश्मीर आंदोलन में शामिल सत्याग्रहियों के परिजनों को सम्मानित करते हुए प्रदेश के कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने कहा कि 1953 में स्व. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नेतृत्व में कश्मीर में एक विधान, एक निशान और एक प्रधान की मांग को लेकर हुए देश व्यापी आंदोलन में प्रदेश से हजारों सत्याग्रहियों में सीतापुर जनपद और खासकर हरगांव क्षेत्र से रिकॉर्ड लोगों में शिरकत करके जिले और क्षेत्र को गौरवान्वित किया।

उन्होंने उक्त सत्याग्रहियों को नमन करते हुए कहा कि धारा 370 के अंत ने न केवल कश्मीर को नव विकास के अवसर प्रदान किया बल्कि इस आंदोलन के सत्याग्रहियों को एक तरह से सच्ची श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा कि हरगांव उनकी स्वयं की कर्मभूमि होने के कारण वह आज स्वयं को गौरवान्वित और धन्य महसूस करते हैं। श्री राही ने कहा कि देश में लोकतंत्र की रक्षा के लिए आपातकाल में कुर्बानी का इतिहास लिखने वाले लोकतंत्र सेनानियों ने इन सत्याग्रहियों को याद करते हुए उनके परिजनों को सम्मानित करके बलिदानी परंपरा को सम्मानित किया है। इसके लिए लोकतंत्र सेनानी नमनीय हैं।

इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समिति के प्रदेश अध्यक्ष राम सेवक यादव ने कहा कि देश के लिए बलिदानों की परंपरा के क्रम में कश्मीर आंदोलन में प्राणोत्सर्ग करने वालों का बलिदान सदियों तक याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को यथा शीघ्र पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को भी वापस लेने का उपक्रम करना चाहिए। उन्होंने धारा 370हटाने के लिए मोदी सरकार की भूरि भूरि प्रसंशा की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के माध्यम से लोकतंत्र सेनानियों को स्वतंत्रता सेनानियों का दर्जा देने सहित कई मांगों को लेकर मांग की गई। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश मंत्री इं एस बी सिंह ने किया।

कार्यक्रम में प्रदेश के कोने कोने से आए प्रतिनिधियों व प्रांतीय पदाधिकारियों भीमसेन शर्मा,नरेश शर्मा, सहदेव सिंह रवीन्द्र सिंह,दया राम,दुर्गा प्रसाद,इं एसबी सिंह,कांती वाजपेई, उमाशंकर वर्मा, सीताराम वैश्य, वसंत शर्मा, राधे लाल बाजपेई, राम प्रकाश अवस्थी, राजेश चंद अवस्थी,के अलावा जिले के तमाम लोकतंत्र सेनानियों ने शिरकत किया।

खेत की रखवाली करने गये किशोर पर जंगली जानवर ने किया हमला

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) थाना क्षेत्र में बीती रात फसल की रखवाली करने खेत को गये किशोर पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया |सकरन थाना क्षेत्र के नकैला गांव निवासी सलमान (14) पुत्र मुसीम रविवार की रात करीब आठ बजे घर से गांव के बाहर खेत में लगी धान की फसल की निगरानी करने के लिए जा रहा था गांव के बाहर गोकरन के खेत के पास अचानक एक जंगली जानवर ने उसके ऊपर हमला कर दिया।

किशोर द्वारा शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देख जंगली जानवर भाग गया जानवर के हमले से सलमान घायल हो गया इलाज के लिए परिजन उसे सीएचसी सांडा लेकर गए जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया ग्रामीणों का कहना है कि हमलावर जंगली जानवर ने रात भर में चार बार गांव में घुस कर चक्कर लगाया है जिसके डर से ग्रामीणों को सारी रात जागना पड़ा।

जंगली जानवर की आमद से ग्रामीण काफी भयभीत है तथा टोली बना कर व हाथों में लाठी डंडे लेकर खेतों को जाते है | सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पदचिन्हों का निरीक्षण किया |

वन दरोगा नरेन्द्र पाल यादव ने बताया कि मौके पर किसी प्रकार के पदचिन्ह नही पाए गए है |

पांचवीं बरसी पर उनके परिजनों को सम्मानित करने का लिया निर्णय

सीके सिंह(रूपम)सीतापुर। महान देश भक्त डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नेतृत्व में 1953 में देश में 'एक विधान,एक निशान और एक प्रधान 'के नारे के साथ परमिट कानून को तोड़ कर कश्मीर में प्रवेश आंदोलन में शामिल आंदोलन कतार्ओं के परिजनों को धारा 370 की समाप्ति की पांचवीं बरसी के मौके पर उप्र लोकतंत्र सेनानी कल्याण समिति के तत्वावधान में 5 अगस्त को हरगांव ब्लाक सभागार में सम्मानित किया जाएगा।

यह जानकारी देते हुए समिति के प्रदेश अध्यक्ष राम सेवक यादव ने बताया कि उक्त आयोजन के मुख्य अतिथि प्रदेश के कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही होंगे। उन्होंने बताया कि 1953 में हुए देश व्यापी आंदोलन में प्रदेश से हजारों लोगों ने शिरकत की थी जिसमें सीतापुर जनपद से सर्वाधिक कार्यकर्ता शामिल हुए थे जिनमें अकेले हरगांव क्षेत्र से ही शताधिक लोगों ने भाग लिया और परमिट कानून की अवज्ञा करते हुए पठानकोट में गिरफ्तारियां दी थी।इन लोगों को डा. मुखर्जी के बलिदान के बाद उमड़े आक्रोश के बाद रिहा किया गया था। आज इनमें से कोई जीवित नहीं है। लोकतंत्र सेनानी कल्याण समिति ने उनकी निशानदेही करते हुए धारा 370 की समाप्ति की पांचवीं बरसी पर उनके परिजनों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है।

श्री यादव ने बताया कि इस आयोजन में प्रदेश संगठन के पदाधिकारियों के अलावा जिले के तमाम लोकतंत्र सेनानी और गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम का संयोजन संगठन की जिला इकाई द्वारा किया जा रहा है।

छेडछाड के आरोपी का गन्ने के खेत में मिला कंकाल, तीन लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) पांच दिन पूर्व घर से गायब युवक का कंकाल रविवार की सुबह गांव के बाहर गन्ने के खेत में पाया गया मृतक के परिजनों ने तीन लोगों के बिरूद्ध तहरीर दी है तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कंकाल को पीएम के लिए भेज दिया है |

सकरन थाना क्षेत्र के घासीपुरवा मजरा सुमरावां गांव निवासी अभिषेक प्रताप (21)पुत्र इन्द्रपाल 31 जुलाई की दोपहर दो बजे घर से निकला था साम तक वापस न आने पर परिजनों को चिंता हुयी तो परिजन उसकी तलाश करने लगे रविवार को सुबह करीब दस बजे गांव के दक्षिण सुमरावां निवासी मुल्लू के गन्ने के खेत में गांव की कुछ महिलायें घास काटने गयी थी गन्ने के खेत से भारी दुर्गंध आने पर वह पास गयी तो वहां एक कंकाल पडा था जिसके शरीर पर केवल जींस पैंट व पैरों में जूते थे बाकी शरीर में केवल हड्डियां ही शेष बची थी महिलाओं द्वारा इसकी जानकारी गांव में दी गयी जानकारी पाकर खेत को पहुंचे।

मृतक के परिजनों ने उसकी पहचान अभिषेक प्रताप के रूप में की सूचना पाकर एसओ सकरन कृष्ण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे उसके बाद रेउसा एसएचओ घनश्याम राम व फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा मृतक के परिजनों व ग्रामीणों से बातचीत की मृतक के पिता इन्द्रपाल ने रामनरेश, पुत्र गोले उर्फ मोले दीपिका पुत्री रामनरेश निवासी बम्बापुरवा मजरा सुमरावां थाना सकरन व आलोक पुत्र श्रीराम निवासी मोइया थाना रेउसा के बिरूद्ध हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुये तहरीर दी है पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर शव का पंचायत नामा भरकर उसे पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है |

मृतक छह भाइयों मे चौथे नम्बर का था जो जनपद बहराइच में पैथोलॉजी का संचालन करता था ब्लड सैंपलिंग के लिए उसका आना जाना लगा रहता था | एसओ कृष्ण कुमार ने बताया मृतक छेडछाड का आरोपी था जिसे पुलिस तलाश कर रही थी प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है मृतक के पिता की तहरीर पर तीन लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है | मृतक अभिषेक ने छह दिन पूर्व स्कूल से वापस अपने घर जा रही 16 वर्षीय एक छात्रा को रास्ते में रोक कर उसके साथ छेडछाड कर शादी का दबाव बनाया छात्रा द्वारा शादी से मना करने पर गाली गलौज किया तथा परिजनों से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी थी तथा कहा था कि अगर शादी नही करोगे तो हम आत्महत्या कर लेंगे ।

उसके बाद घर जाकर छात्रा ने परिजनों से सारी बात बतायी तब परिजनों ने अभिषेक प्रताप के बिरूद्ध 31 जुलाई को मामले की तहरीर दी थी छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने छेडछाड का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी 1 अगस्त को मृतक ने अपनी भाभी के फोन पर मैसेज किया था कि हमें लडकी के परिजनों ने बुलाया है वहीं जा रहे है अगर हमको कुछ हो जाता है तो उसकी सारी जिम्मेदारी लडकी व उसके परिजनों की होगी |

*आईडीए अभियान को लेकर संगिनी और आशा कार्यकर्ताओं को दिया गया प्रशिक्षण*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर- राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत आगामी 10 अगस्त से सर्वजन दवा सेवन अभियान (आईडीए राउंड) अभियान शुरू हो रहा है। यह एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है, और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अभियान के दौरान प्रत्येक आशा को अपने प्लान के अनुसार प्रतिदिन 25 घरों का भ्रमण कर पात्र लोगों को फाइलेरिया की दवा अपने सामने ही खिलाएंगी। यदि किसी घर पर कोई व्यक्ति नहीं मिलता है, तो दूसरे दिन, तीसरे दिन जाकर दवा खिलाएं। यह बात लहरपुर सीएचसी अधीक्षक डॉ. आनंद मित्रा ने सीएचसी सभागार में आयोजित संगिनी और आशा कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण के दौरान कही।

सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि दो साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर रोग से पीड़ित व्यक्तियों के अलावा यह दवा सभी को खिलाना जरूरी है। यह दवा खाली पेट नहीं खिलाना है। दवा खाने से होने वाले प्रतिकूल प्रभाव के बारे में बताते हुए कहा कि यह दवा खाने से शरीर के अंदर मौजूद माइक्रो फाइलेरिया के मरने से कभी-कभी किसी व्यक्ति को सिरदर्द, बुखार, उल्टी हो सकती हैं, लेकिन इससे घबराने की जरुरत नहीं है। कुछ देर में व्यक्ति स्वतः ही ठीक हो जाता है। इस अभियान के तहत छह अलग-अलग बैचों में संगिनी और आशा कार्यकर्ताओं की 206 टीमों को प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि इस अभियान के दौरान यदि किसी आशा को किसी घर में फाइलेरिया से पीड़ित मरीज मिलता है, तो वह उसकी सूची भी तैयार करेंगी।

बीसीपीएम मनोज वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि फाइलेरिया की दवा साल में एक बार प्रत्येक व्यक्ति को खानी चाहिए। अभियान के दौरान दो से पांच वर्ष के बच्चों को डीईसी और अल्बेंडाजोल की एक गोली, छह से 14 वर्ष तक के बच्चों को डीईसी की दो और अल्बेंडाजोल की एक गोली और 15 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को डीईसी की तीन और अल्बेंडाजोल की एक गोली खिलाई जाएगी। आइवरमेक्टिन की गोली पांच वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को उनकी लंबाई के अनुसार खिलाई जाएगी। अल्बेंडाजोल की गोली लोगों को चबाकर खाना है। दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों और गर्भवती महिलाओं को कोई दवा नहीं खिलायी जाएगी।

प्रोजेक्ट कंसर्न ऑफ इंडिया के एसएमसी राजीव गुप्ता ने बताया कि कि फाइलेरिया क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फैलता है। क्यूलेक्स मच्छर घरों के दूषित स्थलों, छतों और आसपास लगे हुए पानी में पाया जाता है। इससे बचाव के लिए लोग घरों के आसपास गंदगी और पानी नहीं जमने दें। घर के आसपास साफ-सफाई रखें। बुखार आना, शरीर में लाल धब्बे या दाग होना, शरीर के किसी भी अंग में सूजन होना इसके लक्षण हैं। ज्यादातर इस बीमारी से ग्रसित लोगों के पांव या हाइड्रोसिल में सूजन हो जाती है। लोग इस बीमारी से सुरक्षित रह सकें इसके लिए सरकार हर साल में एक बार एमडीए अभियान चलाती है। इससे लोगों को जरूरी दवा उपलब्ध होती है, जो इस बीमारी को रोकने में सहायक होती है।

सकरन पुलिस ने अवैध असलहे के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) अवैध असलहे के साथ पुलिस ने शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा |

सकरन पुलिस ने मंगलवार की रात गश्त के दौरान संदिग्ध परिस्थिति में जा रहे एक ब्यक्ति को थाना क्षेत्र के नत्थापुरवा मंदिर के पास रोकने की कोशिश की पुलिस को देख वह भागने लगा जिसको दौडाकर पुलिस ने पकड लिया जामा तलाशी के दौरान पकडे गये ब्यक्ति के पास से एक अदद 315 बोर अवैध असलहा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुयी पूछतांछ के दौरान उसने पुलिस को अपना नाम किशोरी चौहान निवासी सरजूपुरवा मजरा पुरवाआचार्य थाना सकरन बताया पकडा गया।

अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिसके ऊपर सीतापुर,लखीमपुर,देवरिया जनपदों के विभिन्न थानों में 12 मुकदमे दर्ज है अभियुक्त की गिरफ्तारी के दौरान एसओ कृष्ण कुमार एसआई अंसार हुसैन रिजवी के अलावा आरक्षी मौजूद थे पुलिस ने आरोपी के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है |

नेत्र शिविर में 105 रोगियों का पंजीकरण हुआ

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर)। विकास खंड में आयोजित नेत्र शिविर में 105 रोगियों का पंजीकरण किया गया

विकास खण्ड सकरन की ग्राम पंचायत महराज नगर के श्री मंगला देवी आदर्श शिशु विद्या मंदिर में बुधवार को सीतापुर आंख अस्पताल के द्वारा नेत्र शिविर का आयोजन समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिला महासचिव शुभम रस्तोगी द्वारा कराया गया।

आयोजनकर्ता शुभम रस्तोगी ने बताया की नेत्र शिविर में कुल 105 रोगियों का पंजीकरण किया गया जिसमें से 32 मोतियाबिन्द के मरीजों को सीतापुर आंख अस्पताल की बस से ऑपरेशन हेतु सीतापुर ले जाया गया। नेत्र शिविर में आंख अस्पताल से आयीं डॉक्टर नेहा मलाहरिया ने मरीजों का नेत्र परीक्षण कर उन्हें दवाएं दी। इस मौके पर विजेंद्र सिंह, शाहनवाज हुसैन,रोहित श्रीवास्तव, नैमिष पाल, खुशबु वर्मा, अंजली सिंह, अनुमान तिवारी, मो समी, राज कुमार, राम नरेश एवं गाँव के तमाम लोग उपस्थित रहे।

सिविल डिप्लोमा इंजीनियर संघ सिंचाई विभाग ने विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

सीतापुर - सिविल डिप्लोमा इंजीनियर संघ सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश की इकाई जनपद सीतापुर के द्वारा प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर प्रमुख अभियंता परियोजना द्वारा जूनियर इंजीनियर्स के विभिन्न सेवा संबंधी प्रकरणों को वर्षों से लंबित रखकर उत्पीड़ित किए जाने एवं विकास कुमार जूनियर इंजीनियर सिंचाई विभाग जनपद बांदा की मध्य प्रदेश में विगत 25 जून की रात में हुई संदिग्ध मृत्यु की निष्पक्ष जांच करने एवं जूनियर इंजीनियर्स के जान माल की सुरक्षा किए जाने को लेकर प्रदेश के सिंचाई मंत्री एवं जल संसाधन विभाग प्रदेश सरकार को एक ज्ञापन मंगलवार को जिला अधिकारी सीतापुर के माध्यम से प्रेषित किया गया।

कार्यक्रम का नेतृत्व इंजीनियर विजय कुमार वर्मा जिला अध्यक्ष द्वारा किया गया सदस्यों ने इस मौके पर अपनी मांग को पूरा करने हेतु आवाज बुलंद की। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से इंजीनियर शिव प्रताप यादव, जनपद सचिव आशीष कुमार मौर्य, वित्त सचिव, विनय कुमार यादव,प्रवेश कुमार वर्मा, संदीप कुमार अमित कुमार सुखबीर सिंह यादव विशाल यादव ज्ञान प्रकाश, शुभम गुप्ता एवं संघ के अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

गंदगी कूड़े के ढेर और जर्जर नालि बनी कस्बे की पहचान

रमन वर्मा,महोली सीतापुर / ग्राम पचायत मे निवास करने वाले लोगो को बेहतर सुविधाये दी जाती पानी बिजली सड़क जैसे सुविधाएं प्राथिकता से उपलब्ध कराने के लिए ग्राम पचांयत मे अधिकारियो से लेकर कर्मचारियों की पुरी फौज तैनाथ रहती है लेकिन लोगों को इसका लाभ बिल्कुल् नही मिलता लोग सुविधाओं से वँचित है

पिसावां मे साफ सफाई के आभाव से स्वाछ भारत मिशन की उड़ाई जा रही धजिया।

जैसे कूड़ा गन्दगी से बजबजाती नलियाँ जिससे पनप रहे जहरीले मछर से डेंगू मलेरिया व अन्य बीमारीयों का प्रकोप फैल रहा जगह जगह गंदगी का अम्बर लगा हुवा है कस्बे वासी गावों से बदतर हालत मे लोग जीवन जीने के लिए मजबूर हैं । लेकिन अधिकारी अंजान बने हुए हैं कस्बा वासी दिनेस ने बताया की घरो का कूड़ा लोग सड़को पर डाल देते हैं जो उठाया नही जाता कूड़ेदान नही रखे सफाईकर्मी कभी नही आते जिसकी शिकायत अधिकारियो से कई बार की जा चुकी हैं ।

अधिकारी बिल्कुल ध्यान नही देते संतोष कुमार का कहना हैं की मिश्रीख रोड पर नाली नही हैं जिसकी वजह से मेन रोड पर जल भराव रहता है बिजली पानी की आपूर्ति मे सुधार समेत नियमित कूड़ा उठे और नालिया समय से साफ होती रहे। और नालिया बजबजा रही हैं ।

जगह जगह कूड़े के डेर लगे रहते हैं रास्ते मे कूड़ा फैला राम नरेस ने बताया मेंन् चौराहे पर कोई सफाईकर्मी नही आता नलिया बजबजा रही है बीमारियों का डर बना हुवा है कई बार उच्च अधिकारीयों से शिकायत की जा चुकी है । परंतु अधिकारी बिल्कुल ध्यान नही दे रहे हैं।

प्रसिद्ध बाबा जंगली मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। पवित्र श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा जंगली मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब, श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक अपने आराध्य देव भगवान शंकर की विधि विधान से पूजा अर्चना कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने की भोले शंकर से कामना की।

इस मौके पर श्रद्धालुओं ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर भोले शंकर का जलाभिषेक भी किया। मंदिर प्रांगण में आयोजित विशाल मेले में भक्तों ने आए हुए श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह भंडारों का आयोजन कर प्रसाद का वितरण किया। पवित्र श्रावण मास के चलते नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न शिव मंदिरों पर भी विशेष पूजा अर्चना शिव भक्तों द्वारा की गई।

सावन मास के द्वितीय सोमवार को हिंदू धर्मावलंबियों ने उपवास रखकर अपने-अपने घरों और मंदिरों में भोले शंकर की पूजा अर्चना की।

सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल मंदिर प्रांगण में तैनात रहा और मंदिर परिसर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों से अपराधियों पर नजर रखी गई। नगर के भोलिया बाबा मंदिर, ओंकारेश्वर मंदिर, क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्यकुंड मंदिर स्थित बाबा कामेश्वर नाथ धाम, दयालु बाबा, सहित विभिन्न मंदिरों पर भी सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा ।

श्रावण मास के द्वितीय सोमवार पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने दंडवत करते हुए भोले शंकर के दर्शन कर पूजा अर्चना की।