छेडछाड के आरोपी का गन्ने के खेत में मिला कंकाल, तीन लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज
शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) पांच दिन पूर्व घर से गायब युवक का कंकाल रविवार की सुबह गांव के बाहर गन्ने के खेत में पाया गया मृतक के परिजनों ने तीन लोगों के बिरूद्ध तहरीर दी है तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कंकाल को पीएम के लिए भेज दिया है |
सकरन थाना क्षेत्र के घासीपुरवा मजरा सुमरावां गांव निवासी अभिषेक प्रताप (21)पुत्र इन्द्रपाल 31 जुलाई की दोपहर दो बजे घर से निकला था साम तक वापस न आने पर परिजनों को चिंता हुयी तो परिजन उसकी तलाश करने लगे रविवार को सुबह करीब दस बजे गांव के दक्षिण सुमरावां निवासी मुल्लू के गन्ने के खेत में गांव की कुछ महिलायें घास काटने गयी थी गन्ने के खेत से भारी दुर्गंध आने पर वह पास गयी तो वहां एक कंकाल पडा था जिसके शरीर पर केवल जींस पैंट व पैरों में जूते थे बाकी शरीर में केवल हड्डियां ही शेष बची थी महिलाओं द्वारा इसकी जानकारी गांव में दी गयी जानकारी पाकर खेत को पहुंचे।
मृतक के परिजनों ने उसकी पहचान अभिषेक प्रताप के रूप में की सूचना पाकर एसओ सकरन कृष्ण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे उसके बाद रेउसा एसएचओ घनश्याम राम व फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा मृतक के परिजनों व ग्रामीणों से बातचीत की मृतक के पिता इन्द्रपाल ने रामनरेश, पुत्र गोले उर्फ मोले दीपिका पुत्री रामनरेश निवासी बम्बापुरवा मजरा सुमरावां थाना सकरन व आलोक पुत्र श्रीराम निवासी मोइया थाना रेउसा के बिरूद्ध हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुये तहरीर दी है पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर शव का पंचायत नामा भरकर उसे पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है |
मृतक छह भाइयों मे चौथे नम्बर का था जो जनपद बहराइच में पैथोलॉजी का संचालन करता था ब्लड सैंपलिंग के लिए उसका आना जाना लगा रहता था | एसओ कृष्ण कुमार ने बताया मृतक छेडछाड का आरोपी था जिसे पुलिस तलाश कर रही थी प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है मृतक के पिता की तहरीर पर तीन लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है | मृतक अभिषेक ने छह दिन पूर्व स्कूल से वापस अपने घर जा रही 16 वर्षीय एक छात्रा को रास्ते में रोक कर उसके साथ छेडछाड कर शादी का दबाव बनाया छात्रा द्वारा शादी से मना करने पर गाली गलौज किया तथा परिजनों से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी थी तथा कहा था कि अगर शादी नही करोगे तो हम आत्महत्या कर लेंगे ।
उसके बाद घर जाकर छात्रा ने परिजनों से सारी बात बतायी तब परिजनों ने अभिषेक प्रताप के बिरूद्ध 31 जुलाई को मामले की तहरीर दी थी छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने छेडछाड का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी 1 अगस्त को मृतक ने अपनी भाभी के फोन पर मैसेज किया था कि हमें लडकी के परिजनों ने बुलाया है वहीं जा रहे है अगर हमको कुछ हो जाता है तो उसकी सारी जिम्मेदारी लडकी व उसके परिजनों की होगी |
Aug 04 2024, 19:14