नैमिष विकास के लिए बीस सालों से कर रहे संघर्ष : अशोक रावत
विवेक शास्त्री
नैमिषारण्य
नैमिष तीर्थ के विकास के लिए बीस वर्षों से लगातार संघर्ष कर रहे हैं । हाल ही में मैंने इस बाबत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी भेंट की है । मुख्यमंत्री से सिधौली, कल्ली होते हुए नैमिष से ठाकुर नगर तक फोर लेन रोड बनाने का निवेदन मांग की है । यह बातें सांसद बनने के बाद पहली बार नैमिष तीर्थ आए सांसद अशोक रावत ने कही ।
मिश्रिख सांसद का जगह जगह भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया । सांसद का काफिला संदना, जरीगवां और कल्ली चौराहा होते हुए नैमिष तीर्थ में प्रवेश किया । इससे पूर्व वह सबसे पहले नैमिष तीर्थ में शिव शक्ति गेस्ट हाउस पर विधायक रामकृष्ण भार्गव, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मुनींद्र अवस्थी, मिश्रिख ब्लॉक प्रमुख राम किंकर पांडेय, डीसीएफ अध्यक्ष रोहित सिंह, नीमसार देहात प्रधान विनीत मिश्रा द्वारा उनका स्वागत किया गया । इसके बाद काफिला कालीपीठ पहुंचा जहां कालीपीठाधीश गोपाल शास्त्री ने उनको अंगवस्त्र ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत अभिनंदन किया । सांसद ने हनुमान गढ़ी जाकर दक्षिणमुखी बजरंगबली का आशीर्वाद लिया । हनुमान गढ़ी महंत बजरंग दास 1008 पवन दास ने उनको श्री हनुमान जी का पूजन एवं आरती करवाई । इसके बाद सांसद का काफिला चक्रतीर्थ पहुंचा जहां चक्रतीर्थ पुजारी राजनारायण पांडेय ने उनका स्वागत किया । ललिता देवी मंदिर में पुजारी गोपाल शास्त्री, लाल मिर्च शास्त्री ने माता का पूजन करवाया । इस अवसर पर नयाब तहसीलदार रामसूरत यादव, थाना प्रभारी पंकज तिवारी,सांसद प्रतिनिधि राजकुमार सोनी, प्रधान प्रतिनिधि रंजीत रावत, कमलाकांत मिश्रा, मनोज पाण्डेय, प्रदीप दीक्षित प्रधान मोनू कुमार, प्रधान हरजीत गौतम आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे l
Aug 04 2024, 17:30