नालंदा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन कुख्यात सड़क लुटेरों को किया गिरफ्तार
नालंदा : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले की तेलमर थाना पुलिस ने लूट और डकैती की घटना को अंजाम देने वाले तीन कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है।
इस बात की जानकारी देते हुए डीएसपी संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि नगरनौसा थाना क्षेत्र के मोनीपुर गांव के भूषण यादव अपने दो रिश्तेदारों के साथ बाइक से कल्याण बिगहा थाना क्षेत्र के बराह गाँव जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में दिन दहाड़े करीब साढ़े 12 बजे तेलमर थाना क्षेत्र के सोराडीह मोड़ के पास मोटर साईकिल सवार तीन अपराधकर्मियों के द्वारा भूषण यादव के साथ मोटर साईकिल पर बैठे इंग्लेश कुमार को गोली मार कर जख्मी कर भूषण यादव से एक लाख रूपये लूट लिया था।
घटना के बाद अनुसंधान के दौरान तकनीकी साक्ष्य के आधार पर कांड में शामिल तीन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। जिन्होंने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। गिरफ्तार तीनों अपराधकर्मी पूर्व में कई बार गंभीर आपराधिक कांडों में जेल जा चुके है। इनमें से दो अपराधकर्मी आजद कुमार उर्फ अजदिया तथा और विक्कु कुमार पटना जिला के दानापुर, पंडारक, शाहजहाँपुर, फतुहा, बख्तियारपुर, बाढ़ और खूशरूपुर के अलावा झारखंड के कोडरमा जिला के मार्ग डकैती और लूट के कांडों में आरोपित है।
इनलोगों के द्वारा झारखंड के कोडरमा जिला के कोडरमा थाना क्षेत्र में एक व्यापारी से कार से यात्रा करते समय एक करोड़ बतीस लाख रूपये तथा पाँच किलो ग्राम सोना लूट लिया गया था। उक्त दोनों पटना जिला के खुशरूपुर थाना के लूट कांड में वांछित हैं। इन लोगों के ऊपर पटना जिले के बाढ़ और झारखंड की कोडरमा में कई मामले दर्ज हैं ।
गिरफ्तार अपराधकर्मी:
पटना जिले के खुसरूपुर थाना क्षेत्र के मालपुर चकहुसैनपुर निवासी आजाद कुमार उर्फ अजदिया, खुसरूपुर थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी निवासी विक्कु कुमार और हिलसा थाना क्षेत्र के कौशिक नगर निवासी कौशलेंद्र उर्फ कौशल है ।
छापेमारी टीम में डीआईयू प्रभारी आलोक कुमार ,थानाध्यक्ष शत्रुघ्न साह , दारोगा धीरज कुमार, ओम नारायण कुमार शामिल थे।
नालंदा से राज
Aug 04 2024, 13:36