क्षेत्र में कावड़ यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई, पुलिस ने लीं राहत की सांस
ब्रह्म प्रकाश शर्मा
,जानसठ- मुजफ्फरनगर । नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में श्रावण मास की कावड़ यात्रा शान्ति पूर्वक संपन्न हुई पुलिस ने लीं राहत की सांस। जगह-जगह क्षेत्र में शिवालियों पर किया गया जलाभिषेक।
क्षेत्र में कावड़ यात्रा शान्ति पूर्वक संपन्न होने के बाद शुक्रवार को क्षेत्र में शिवरात्रि पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वहीं सुबह से ही क्षेत्र के शिवालय प्राचीन महाभारत कालीन श्रीज्ञानेश्वर महादेव मंदिर संभलहेडा पंचमुखी महादेव आदि के अलावा अन्य शिवालय में शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए लंबी-लंबी कतारें लगी हुई थी।
सभी शिवालयों पर पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद नजर आया तों वहीं एल आई यू की टीम भी सक्रिय मोड़ पर नजर बनाए हुए नजर आई ।ज्ञात रहे कि श्रावण मास शुरू होते ही 22जुलाई से कावड़ यात्रा प्रारम्भ हुई थी जों आज शान्ति पूर्वक संपन्न हो गई जहां शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में श्रावण शिवरात्रि का पर्व मनाया गया ।
ये दिन शिव जी की पूजा करने के लिए सबसे शुभ माना जाता है। मान्यता है कि सावन शिवरात्रि पर महादेव की पूजा के साथ-साथ शिवलिंग का जलाभिषेक करने पर मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती हैं। साथ ही सुख-समृद्धि का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है। सावन शिवरात्रि के खास दिन पर सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है। इस योग का समय सुबह 10:59 से लेकर 3 अगस्त सुबह 6 बजकर 2 मिनट तक रहने वाला है। ऐसे में भगवान शिव की अर्चना करने से तरक्की के योग का निर्माण होता है। इस दिन व्रत रखने का भी विधान है।वहीं 22 जुलाई से शुरू हुई कांवड़ यात्रा का समापन सावन शिवरात्रि यानी आज हो गया। इस दौरान सभी कांवड़िए गंगा तट से लाए हुए जल को शिवलिंग पर अर्पित करते है तथा इस दौरान पूजा करने से यात्रा का संपूर्ण फल प्राप्त होता है। वहीं कुछ लोग घर या मंदिरों में शिव जी की पूजा करते हैं।
Aug 03 2024, 16:47