झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची
अमेठी जिले में एक मां ने जन्म दिये बच्चे को प्लास्टिक की पन्नी में रखकर झाड़ियों में फेंक दिया ।सुबह जब कुछ लोग मार्निंग वॉक पर निकले तो उनकी नजर उस पन्नी में पैक बच्ची पर पड़ी ।इन लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस ग्रामीण एकत्रित हुए और आया को बुलाया गया।आया द्वारा बच्ची की साफ सफाई की गई।
जन्मी बच्ची को लिए ईलाज के लिए नजदीकी चाइल्ड हेयर केयर अस्पताल भेज दिया गया। जानकारी मिलते ही अमेठी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह मौके पर पहुंच कर नवजात बच्ची को देखा।और उन्होंने तैनात महिला डॉक्टर से जानकारी ली । सीएमओ अमेठी डाक्टर अंशुमान सिंह ने बताया आज सुबह चाइल्ड हेयर केयर से सूचना दी गई कि एक नवजात बच्ची झाड़ियों में पड़ी थी एम्बुलेंस के माध्यम से चाइल्ड हेयर केयर शाहगढ़ लाई गई है।
सूचना पर मैं चाइल्ड हेयर केयर पहुंचा और जानकारी ली तो बच्ची का वजन 1500ग्राम वजन करके दिखाया गया।और यह जानकारी मिली की थाना मुंशीगंज के शाहगढ़ गड्ढे के पास तुरंत जन्मी बालिका एक झाड़ी में मिली है।उसको एस एन सी यू जिला अस्पताल में भर्ती गौरीगंज कराया गया।बच्ची अभी स्वस्थ हैं।
Aug 03 2024, 11:56