गायत्री मंदिर में आयोजित हुआ सम्मान एवं सेवानिवृत्ति कार्यक्रम
अमेठी।बुधवार को नगर की गायत्री मंदिर परिसर में नेहरू युवा केंद्र की उपनिदेशक डॉ आराधना राज के सम्मान में सेवानिवृत्ति एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मौजूद शिक्षा विद जगदम्बा प्रसाद मिश्र मनीषी, वृक्ष मित्र टीपी सिंह, पर्यावरण विद् डॉ अर्जुन पांडेय ने उपहार भेंट कर डा आराधना राज का सम्मानित किया।
जगदंबा प्रसाद मिश्र मनीषी ने कहा कि डॉ आराधना राज की सेवाओं को नेहरु युवा केंद्र हमेशा याद करेगा उन्होंने जो नेहरू केंद्र में रहकर 30 साल की सेवाओं में लोगों को जागरूक करने के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में अपना योगदान किया है उसे भुलाया नहीं जा सकता।
डा आराधना राज के पिता मन्ना सिंह सेंगर ने उनके जीवन के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम के अंतिम क्षण में डॉ आराधना राज ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए अपने 30 वर्ष 8 माह के सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी उन्होंने कहा कि युवा ही देश का भविष्य होता है ।
कार्यक्रम में डा अर्जुन पांडेय,डा आशा गुप्ता, वृक्ष मित्र टीपी सिंह, वरिष्ठ लेखाकार दिनेश मणि ओझा आदि कार्यक्रम को संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन डा रमेश सिंह ने किया।
पूर्व एनवाईवी ललित कुमार, विवेक मिश्रा, विकास शुक्ला, प्रज्ञेश,आकाश, प्रतिमा,सीमा,सरिता सिंह,रोली सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह , दीपशिखा, राहुल आदि ने उपहार भेंटकर डा आराधना राज की दीर्घायु की कामना की।
इस अवसर पर समाज सेवी अवधेश मिश्रा बेलौरा, पूर्व लेखाकार शिव शंकर यादव,राम अवतार, लाल मणि श्रीवास्तव,पवन कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।
Aug 02 2024, 10:22