मुंशी प्रेमचंद की जन्मदिवस पर गोष्ठी आयोजित कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा की गई
अशोक कुमार जायसवाल ,चंदौली पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय,क्षेत्र के सुभाष नगर ब्रह्म बाबा मंदिर के पास मंगलवार को धरोहर एक सामाजिक संस्था के तत्वाधान में मुंशी प्रेमचंद की जन्मदिवस पर गोष्ठी आयोजित कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा की गई । कार्यक्रम में सर्वप्रथम उपस्थित लोगों द्वारा मुंशी प्रेमचंद जी की तैल चित्र प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया गया तत्पश्चात उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। अंत में संस्था द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को अंगवस्त्र व माल्यार्पण प्रदान कर उन्हें सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विशाल भारत संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाo राजीव श्रीवास्तव ने कहा कि मुंशी प्रेमचंद प्रसिद्ध नाटककार, उपन्यासकार व कहानीकार थे। उन्होंने उस समय के वर्तमान जीवन चरित्र को अपने कलम के माध्यम से वर्णित किया ।
कहा कि महापुरुषों के पदचिन्हों पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होती है। मुंशी प्रेमचंद जी की रचनाएं सभी के जीवन में एक मिसाल पेश करती है ऐसे साहित्यकारों के विचारों को संरक्षित करने का संस्था द्वारा एक प्रयास किया जा रहा है जो की सराहनीय है ।मुख्य वक्ता प्रोफेसर अनिल यादव ने बताया कि मुंशी प्रेमचंद जी का व्यक्तित्व व कृतित्व हिंदी साहित्य के इतिहास में वह सूरज है जो कभी अस्त्र नहीं हो सकता ।उन्होंने कहा कि मुंशी प्रेमचंद जी ने अपने जीवन में साहित्य के उत्थान के लिए सदैव प्रयासरत रहे। उनकी रचनाएं भारत ही नहीं पूरे विश्व में लोकप्रिय हैं । संस्थापक राकेश श्रीवास्तव ने कहा मुंशी प्रेमचंद की जन्मस्थली काशी की लमही नामक स्थान पर है इसलिए हम लोगों का दायित्व बनता है कि उनके विचारों को भारत ही नहीं पूरी दुनिया में संरक्षित किया जाए ।
अध्यक्षता कर रहे हैं अध्यक्ष बीके सिंह ने बताया कि मुंशी प्रेमचंद जी साहित्य जगत का वह सितारा हैं जो सभी का मार्गदर्शन करते है। उनकी कालजई रचनाओं को हमें अपने दिल में उतरने की जरूरत है। उनके बताए पदचिन्हों पर चल कर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धा सुमन अर्पित कर सकते हैं। । इस मौके पर संगठन मंत्री प्रशांत श्रीवास्तव , सभासद आरती यादव, आर के श्रीवास्तव , प्रधान हाजी रफीक गुफरान अहमद, बलिराम यादव , पंकज श्रीवास्तव, सरिता सिंहा, गणेश प्रसाद, अर्चित चौरसिया, कुणाल भारत, ,कुंदन कपूर, ओमप्रकाश, संजय सिंह सुधांशु मिश्रा, विवेक कुमार वर्मा, । कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष बी के सिंहा व संचालन अखिलेश श्रीवास्तव ने किया। अतिथियों का आभार व स्वागत संस्थापक राकेश कुमार श्रीवास्तव में किया।
Jul 31 2024, 18:04