दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जाने हेतु चिन्हांकन कैम्प का आयोजन 5 अगस्त से
अमेठी। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी नरेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में जनपद के दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना से लाभान्वित किए जाने हेतु दिव्यांगजन विभाग एवं एल्मिको (भारत सरकार का उपक्रम) जीटी रोड कानपुर की ओर से चिन्हांकन कैंप का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कैंप में दिव्यांगजन की सहायता के सभी प्रकार की कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जाने हेतु चिन्हित किया जाएगा।
इसी क्रम में उन्होंने बताया कि तहसील गौरीगंज अंतर्गत दिनांक 5 अगस्त 2024 को विकासखंड गौरीगंज में, तहसील अमेठी अंतर्गत विकासखंड परिसर अमेठी में दिनांक 6 अगस्त 2024 को, तहसील मुसाफिरखाना अंतर्गत दो कैंप लगाए जाएंगे जिसमें विकासखंड मुसाफिरखाना परिसर में दिनांक 7 अगस्त 2024 को तथा विकासखंड जगदीशपुर परिसर में दिनांक 8 अगस्त 2024 को तहसील तिलोई अंतर्गत दिनांक 9 अगस्त 2024 को विकासखंड परिसर तिलोई में प्रातः 10ः00 बजे से अपराह्न 4ः00 बजे तक चिन्हांकन कैम्प का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने जनपद के सभी दिव्यांगजनों को सूचित करते हुए बताया है कि निर्धारित तिथियों में अपने सभी अभिलेख दिव्यांग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की प्रति, एक फोटो सहित निर्धारित तिथियों में अपना चिन्हांकन अवश्य कराएं ताकि आपकी आवश्यकता के अनुसार उपकरण उपलब्ध कराए जा सके।
Jul 31 2024, 16:12