राजीव गांधी विमानन विस्वविद्यालय के प्रशिक्षु छात्र की मौत
फुरसतगंज (अमेठी) राजीव गांधी विमानन विश्वविद्यालय में मंगलवार के प्रतिदिन की भांति फायर फाइटर का प्रशिक्षण लेते समय छात्र की हालत बिगड़ी जिसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र फुरसतगंज लाया गया जहां डाक्टर ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए रायबरेली जिला अस्पताल रिफर कर दिया जहां डाक्टर ने छात्र को मृत घोषित कर दिया।
महाराष्ट्र के सतारा जिले के मेदा पोस्ट जेवली थाना मेदा के रहने वाले ओंकार सांवत पुत्र राजेंद्र सावंत उम्र 22 वर्ष कुछ माह पूर्व फुरसतगंज स्थित राजीव गांधी विमानन विश्व विद्यालय में 6 माह के कोर्स फायर फाइटर की ट्रेनिंग के लिए आया था। आज ट्रेनिंग की दौरान उसकी हालत बिगड़ी और जिला अस्पताल पहुंचने पर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उक्त मामले में संस्थान का कोई भी अधिकारी न फोन उठा रहा है और न ही बात कर रहा है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक छात्र के मौत की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है। और शव को मर्चरी में रक्खा गया है। कल परिजनों के आने के बाद होगा शव का पोस्टमार्टम।
Jul 31 2024, 16:12