गंदगी कूड़े के ढेर और जर्जर नालि बनी कस्बे की पहचान
रमन वर्मा,महोली सीतापुर / ग्राम पचायत मे निवास करने वाले लोगो को बेहतर सुविधाये दी जाती पानी बिजली सड़क जैसे सुविधाएं प्राथिकता से उपलब्ध कराने के लिए ग्राम पचांयत मे अधिकारियो से लेकर कर्मचारियों की पुरी फौज तैनाथ रहती है लेकिन लोगों को इसका लाभ बिल्कुल् नही मिलता लोग सुविधाओं से वँचित है
पिसावां मे साफ सफाई के आभाव से स्वाछ भारत मिशन की उड़ाई जा रही धजिया।
जैसे कूड़ा गन्दगी से बजबजाती नलियाँ जिससे पनप रहे जहरीले मछर से डेंगू मलेरिया व अन्य बीमारीयों का प्रकोप फैल रहा जगह जगह गंदगी का अम्बर लगा हुवा है कस्बे वासी गावों से बदतर हालत मे लोग जीवन जीने के लिए मजबूर हैं । लेकिन अधिकारी अंजान बने हुए हैं कस्बा वासी दिनेस ने बताया की घरो का कूड़ा लोग सड़को पर डाल देते हैं जो उठाया नही जाता कूड़ेदान नही रखे सफाईकर्मी कभी नही आते जिसकी शिकायत अधिकारियो से कई बार की जा चुकी हैं ।
अधिकारी बिल्कुल ध्यान नही देते संतोष कुमार का कहना हैं की मिश्रीख रोड पर नाली नही हैं जिसकी वजह से मेन रोड पर जल भराव रहता है बिजली पानी की आपूर्ति मे सुधार समेत नियमित कूड़ा उठे और नालिया समय से साफ होती रहे। और नालिया बजबजा रही हैं ।
जगह जगह कूड़े के डेर लगे रहते हैं रास्ते मे कूड़ा फैला राम नरेस ने बताया मेंन् चौराहे पर कोई सफाईकर्मी नही आता नलिया बजबजा रही है बीमारियों का डर बना हुवा है कई बार उच्च अधिकारीयों से शिकायत की जा चुकी है । परंतु अधिकारी बिल्कुल ध्यान नही दे रहे हैं।
Jul 30 2024, 17:59