गोल्ड मेंडल लाने वाले सभी खिलाड़ियों का माल्यार्पण कर एवं मोमेंटो भेंट कर किया स्वागत
अशोक कुमार जायसवाल ,पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय ,नियामताबाद। चकिया चौराहा स्थित चंदेश्वर जायसवाल के आवास पर परिवर्तन सेवा समिति के तत्वाधान में गतका प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल लाने वाले सभी खिलाड़ियों का माल्यार्पण कर एवं मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया।
गौरतलब हैं कि पांचवी राजस्तरीय गतका प्रतियोगिता का आयोजन मैनपुरी के श्री छन्नूलाल बजाज मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में दिनांक 27 और 28 जुलाई 2024 को किया गया था। जिसमें गतका के विभिन्न जिलों के प्रतिभागियो ने प्रतिभाग किया तथा इसके साथ चन्दौली जिले के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग कर चार स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
जिसमें सिंगल सोती में महेंद्र पांडे अंडर 17 वर्ष में प्रथम स्थान, विनायक कुमार अंडर 17 डबल सोती में प्रथम स्थान, पवन कुमार अंडर-19 में सिंगल्स सोती में प्रथम स्थान तथा सुजीत विश्वकर्मा डबल सोती अंदर-19 में प्रथम स्थान प्राप्त किया इसी के साथ इन खिलाड़ियों का चयन आगामी राष्ट्रीय गतका प्रतियोगिता के लिए किया गया।
इस मौके पर परिवर्तन से सेवा समिति के अध्यक्ष चंद्रेश्वर जायसवाल ने कहा कि अपने जनपद के लिए बड़ा ही गौरव की बात है साथ ही यह भी बताया कि गतका दो या दो से अधिक खिलाड़ियों के बीच लाठी से लड़ने की एक शैली है, जिसमें लकड़ी की छड़ियों (जिन्हें सोती कहा जाता है) का उपयोग तलवारों की नकल करने के लिए किया जाता है। वर्तमान खेल रूप 19वीं शताब्दी में विकसित हुआ और 1920 के दशक से इसे रस्मी (पारंपरिक) और खेल (खेल) नामक दो उप-शैलियों में खेला जा रहा है।
यह भी कहा कि हमारी समिति खिलाड़ियों को हमेशा प्रोत्साहित करती हैं और आगे भी करती रहेगी।इस मौके पर वाराणसी गतका एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश कुमार, गुरदीप सिंह, दिलीप जायसवाल राजकुमार जायसवाल मौजूद रहे।
Jul 30 2024, 15:29