प्रसिद्ध बाबा जंगली मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। पवित्र श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा जंगली मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब, श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक अपने आराध्य देव भगवान शंकर की विधि विधान से पूजा अर्चना कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने की भोले शंकर से कामना की।
इस मौके पर श्रद्धालुओं ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर भोले शंकर का जलाभिषेक भी किया। मंदिर प्रांगण में आयोजित विशाल मेले में भक्तों ने आए हुए श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह भंडारों का आयोजन कर प्रसाद का वितरण किया। पवित्र श्रावण मास के चलते नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न शिव मंदिरों पर भी विशेष पूजा अर्चना शिव भक्तों द्वारा की गई।
सावन मास के द्वितीय सोमवार को हिंदू धर्मावलंबियों ने उपवास रखकर अपने-अपने घरों और मंदिरों में भोले शंकर की पूजा अर्चना की।
सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल मंदिर प्रांगण में तैनात रहा और मंदिर परिसर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों से अपराधियों पर नजर रखी गई। नगर के भोलिया बाबा मंदिर, ओंकारेश्वर मंदिर, क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्यकुंड मंदिर स्थित बाबा कामेश्वर नाथ धाम, दयालु बाबा, सहित विभिन्न मंदिरों पर भी सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा ।
श्रावण मास के द्वितीय सोमवार पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने दंडवत करते हुए भोले शंकर के दर्शन कर पूजा अर्चना की।
Jul 29 2024, 17:06