चालक व कार की तलाश के लिए शारदा नहर की अथाह पानी को खंगाल रहे गोताखोर
![]()
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पोंगलीपुर शारदा नहर पुल के निकट एक तेज रफ्तार कार ड्राइवर सहित शारदा नहर में रविवार को लापता हो जाने के बाद सोमवार को भी बचाव अभियान कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में जारी रहा, एनडीआरएफ टीम के साथ कोतवाली प्रभारी स्वयं भी चालक व लापता, कार की तलाश हेतु शारदा नहर की अथाह पानी को खंगाल रहे हैं समाचार लिखे जाने तक चालक व कार का कुछ भी पता नहीं चल सका था।
ज्ञातव्य है कि रविवार को ग्राम पोंगलीपुर पुल के निकट नहर पटरी मार्ग पर लखीमपुर की तरफ से नसीम पुत्र यूसुफ 45 वर्ष व उसका दोस्त सगीर पुत्र बाबू 35 वर्ष निवासी बुद्धी पुरवा थाना निघासन जनपद खीरी लहरपुर आ रहे थे और उनकी कार अनियंत्रित होकर शारदा सहायक नहर में गिर गई जिसमें सगीर बच गया था जबकि, चालक नसीम व कार शारदा नहर के लगभग 16 फुट गहरे पानी में समा गई थी । रविवार को गोताखोरों व एन डीआर एफ टीम की सहायता से नहर में कार व चालक की तलाश की गई थी लेकिन कुछ पता नहीं चल सका था, सोमवार को भी एनडीआरएफ टीम व कोतवाली प्रभारी ने स्वयं खोज अभियान का मोर्चा संभाला परंतु समाचार लिखे जाने तक लापता कार वा चालक कुछ पता नहीं चल सका था।











Jul 29 2024, 16:06
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.2k